फाडू सस्पेंस-धांसू थ्रिलर,आयुष्मान खुराना की वो फिल्म जिसने कमाए बजट से 14 गुना ज्यादा

Published : Oct 05, 2025, 08:14 AM IST

आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म अंधाधुन की रिलीज को 7 साल हो गए हैं। फिल्म 5 अक्टूबर 2018 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने इस ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म को वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनाया था।

PREV
16
तब्बू-आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन

फिल्म अंधाधुन में तब्बू-आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे। दोनों की साथ में ये पहली फिल्म थी। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

26
फिल्म अंधाधुन के बारे में

138 मिनट की फिल्म अंधाधुन की कहानी जोरदार है। फिल्म का क्लाइमैक्स ऐसा कि आप कुछ सेकंड के लिए भी अपनी जगह से हिल नहीं सकते हैं। क्लाइमैक्स ही नहीं शुरू से आखिरी तक इसमें धमाकेदार थ्रिलर और सस्पेंस देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें... आयुष्मान खुराना इन 2 फिल्मों से मचाएंगे तहलका, 13 साल के करियर में दे चुके 11 हिट

36
क्या है फिल्म अंधाधुन की कहानी

2018 में आई फिल्म अंधाधुन की कहानी कुछ ऐसी है कि इसमें आयुष्मान खुराना के किरदार का नाम आकाश सर्राफ हैं, जो पियानिस्ट है और जो अंधा होने की एक्टिंग करता है। अंधा होने का नाटक करने के दौरान वो एक बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाता है।

46
तब्बू को होता है आयुष्मान खुराना पर शक

फिल्म अंधाधुन में तब्बू भी खास रोल में हैं। उनके किरदार का नाम सिमी सिन्हा, जो अपने पति को धोखा दे रही है और उसका एक लवर है। एक दिन जब आयुष्मान खुराना उसके घर पहुंचता तो वो वहां तब्बू के पति की डेड बॉडी देखता है, लेकिन अंधे होने का नाटक करता है। हालांकि, तब्बू को उसपर शक होता है। फिर जो होता है, उसने दर्शकों का दिमाग घुमा दिया था। मूवी में राधिका आप्टे भी है। 

56
फिल्म अंधाधुन का बजट

डायरेक्टर श्रीराम राघवन की इस फिल्म की कहानी अरिजीत विश्वास, पूजा लाधा सुरती, योगेश चांडेकर और हेमंत एम राव ने मिलकर लिखी है। फिल्म को पुणे में 44 दिन में शूट किया गया था। इसका बजट 32 करोड़ था और इसने 456.89 करोड़ कमाए थे।

66
साउथ में बने फिल्म अंधाधुन के 3 रीमेक

डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म अंधाधुन का सस्पेंस-थ्रिलर और क्लाइमैक्स इतान पसंद आया कि साउथ में इसके 3 रीमेक बने। इसको आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली थी। इसका मलयालम में भ्रमम, तमिल में अंधगन नाम से और तेलुगु में मैस्ट्रो नाम से रीमेक किया गया था।

ये भी पढ़ें... सीक्वल क्वीन बनने वाली हैं तब्बू, इन 6 अपकमिंग फिल्मों से धमाल मचाने को हैं तैयार

Read more Photos on

Recommended Stories