- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सीक्वल क्वीन बनने वाली हैं तब्बू, इन 6 अपकमिंग फिल्मों से धमाल मचाने को हैं तैयार
सीक्वल क्वीन बनने वाली हैं तब्बू, इन 6 अपकमिंग फिल्मों से धमाल मचाने को हैं तैयार
फिल्म 'चांदनी बार' के मेकर्स ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो इसका सीक्वल बनाने का प्लान कर रहे हैं। इस फिल्म में तब्बू लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं इसके अलावा भी तब्बू कई अपकमिंग फिल्मों में नजर आने वाली हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में..

क्रू 2
फिल्म 'क्रू' के हिट होने के बाद अब मेकर्स इसके सीक्वल बनाने का प्लान कर रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि एक बार फिर तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन साथ नजर आएंगी।
चांदनी बार 2
फिल्ममेकर संदीप सिंह ने कुछ समय पुष्टि की है कि वो फिल्म 'चांदनी बार' का सीक्वल 'चांदनी बार 2' बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग साल 2025 में शुरू होगी।
भोला 2
फिल्म 'भोला' में तब्बू को लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की रिलीज के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल 'भोला 2' को बनाने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि इसमें भी तब्बू लीड रोल में नजर आएंगी।
दे दे प्यार दे 2
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में अजय देवगन के साथ तब्बू भी अहम रोल में नजर आएंगी। मेकर्स ने इस फिल्म को 14 नवंबर को रिलीज करने की तैयारी में हैं।
दृश्यम 3
'दृश्यम' के पहले और दूसरे पार्ट में अजय देवगन और तब्बू धमाल मचा चुके हैं। वहीं इसके तीसरे पार्ट में भी मेकर्स जल्द से जल्द बनाने की तैयारी में हैं।
अंधाधुन 2
'अंधाधुन' की सफलता के बाद अब इसका दूसरा पार्ट बनने वाला है। मेकर्स इसके दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर चुके हैं। इसमें भी तब्बू लीड रोल में नजर आएंगी।