5.गाना : अंग से अंग लगाना
फिल्म : डर (1993)
इस गाने को अलका याज्ञनिक, विनोद राठौड़, सुदेश भोसले और देवकी पंडित जैसे सिंगर्स ने आवाज़ दी है, जबकि यह गीत सनी देओल, जूही चावला, शाहरुख़ खान, अनुपम खेर और तनवी आज़मी पर फिल्माया गया है। गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं।