प्रभास की इस फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आएगा साउथ स्टार, सामने आया धांसू लुक, रिलीज डेट भी रिवील

Published : Mar 28, 2023, 08:36 AM ISTUpdated : Mar 28, 2023, 08:47 AM IST
bellamkonda sai sreenivas film chatrapathi to release on this date first look out KPJ

सार

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार बेलमकोंडा साई श्रीनिवास, जिन्होंने फिल्म अल्लुडू सीनू से करियर की शुरुआत की थी, अब एसएस राजामौली की हिट तेलुगु फिल्म छत्रपति के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। फिल्म का पहला धांसू लुक सामने आया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार बेलमकोंडा साई श्रीनिवास (Bellamkonda Sai Sreenivas) की फिल्म छत्रपति (Chatrapathi) का पहला लुक सामने आया है। सामने आए लुक में एक्टर का चेहरा तो नजर आ रहा है लेकिन उनकी धांसू बॉडी और स्टाइल ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है। फिल्म के पोस्टर में खून से लथपथ उनकी पीठ नजर आ रही है और वह पानी में खड़े दिख रहे है। पोस्टर सामने आते ही फैन्स क्रेजी हो गए। आपको बता दें कि फिल्म के फर्स्ट पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने मूवी की रिलीज डेट भी जारी की है। बता दें कि इसी साल 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आपको जानकर हैरानी होगी यह फिल्म एसएस राजामौली की इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक हैं। तेगुलु फिल्म में प्रभास ने लीड रोल प्ले किया था।

बेलमकोंडा साई श्रीनिवास ने शेयर किया पोस्टर

बेलमकोंडा साई श्रीनिवास ने अपनी फिल्म छत्रपति का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने अपना फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा- इंतजार खत्म 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में छत्रपति रिलीज हो रही है। हमारी पूरी मेहनत और इस एक्शन पैक्ड ड्रामा फिल्म को दिखाने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। फिल्म के डायरेक्टर वीवी विनायक और राइटर विजयेंद्र प्रसाद हैं। एक्टर ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें वह कलश लेकर नदी में खड़े होकर अपनी जबरदस्त बॉडी दिखते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और फिलहाल इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म में नुसरत भरूचा, अमित नायर, राजेंद्र गुप्ता, स्वप्निल और आशीष सिंह लीड में हैं।

2005 में आई थी प्रभास की छत्रपति

आपको बता दें कि राजामौली की प्रभास स्टारर फिल्म छत्रपति 2005 में आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजकर गदर मचाया था। ये राजामौली की चौथी फिल्म थी। इसकी कहानी उनके पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी थी। फिल्म में प्रभास के साथ श्रिया सरन, भानुप्रिया, प्रदीप रावत लोड रोल में थे। बता दें कि फिल्म की कहानी दो सौतेले भाइयों की आपसी नफरत पर बेस्ड थी। अब इसका हिंदी रीमेक बना है, जिसे जयंतीलाल गाड़ा के पैन स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है।

 

ये भी पढ़ें...

क्यों बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान का दामाद नहीं बन पाया इस सुपरस्टार का बेटा, अभी तक है कुंवारा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स ने खेला मास्टर स्ट्रोक, जानें कहां-कैसे मचने वाला है धमाल

आदित्य रॉय कपूर के साथ अनन्या पांडे की शादी तय, मिली घरवालों से हरी झंडी लेकिन फंसा है एक पेंज

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी