पिता ने बुरी तरह बेल्ट पीटा, मां को लगा मार डालेंगे तो घर से भगा दिया!

भोजपुरी स्टार रवि किशन ने बचपन के दर्दनाक किस्से साझा किए। रामलीला में सीता का रोल करने पर पिता ने बेरहमी से पीटा, जान बचाने के लिए मां ने घर से भगाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बचपन की भयानक घटनाओं को शेयर किया। उन्होंने जो कुछ भी बताया उसे सुनकर हर कोई हैरान है। रवि किशन ने शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें बचपन में जो दर्द मिला, उसे याद कर आज भी वे सहम जाते हैं, उन्हें दर्द होता है। उन्होंने बताया कि बचपन में उनके पिता ने उनकी बेल्ट से बुरी तरह पिटाई कर दी थी। वो मंजर देखकर मां इतना डर गई थी, उन्होंने उनकी जान बचाने के लिए 500 रुपए देकर घर से ही भगा दिया था। मां को लगा कि कहीं पिता उन्हें मार डालेंगे। आखिर क्यों पिता ने रवि किशन की पिटाई की थी, आइए जानते हैं पूरी कहानी...

रामलीला में सीता बनते थे रवि किशन

शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया- "मैं रामलीला में भाग लेता था और अक्सर इसमें मुझे सीता जी का किरदार ही निभाने का मौका मिलता था। एक दिन मैं अपनी मां की साड़ी लेकर गया और कुछ और साथियों के साथ पूरे दिन अपने किरदार यानी सीता जी के लिए रिहर्सल करता रहा। पता नहीं कहां से मेरे पिता को इस बारे में पता चला। जब मैं घर लौटा तो उन्होंने चमड़े के बेल्ट से मेरी पिटाई करना शुरू कर दिया। उन्होंने मुझे बुरी तरह से पीटा। मुझे याद है कि जिस तरह से उन्होंने मुझे पीटा था, उसकी वजह से मेरी चमड़ी तक छिल गई थी। ऐसा लगा था कि जैसे उस रात उन्होंने मुझे हमेशा के लिए चुप कराने की ठान ली थी।" उन्होंने बताया कि पिता को पसंद नहीं था कि मैं औरतों वाले किरदार निभाऊं। इतना ही नहीं उन्हें मेरा नौटंकी करना भी पसंद नहीं था।

Latest Videos

मां को लगा मुझे मार डालेंगे-रवि किशन

रवि किशन ने इंटरव्यू में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा-"उस रात मेरी मां को लगा कि मुझे मार दिया जाएगा। उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे मुझे 500 रुपए दिए और कहा कि ट्रेन पकड़ो और भाग जाओ यहां से, नहीं तो वह तुम्हें मार देंगे। मैं उस वक्त 14-15 साल का था, उस उम्र में समझ नहीं आया कि आखिर मैं कहां जाऊंगा, क्या करूं। हालांकि, जैसे-तैसे मैं मुंबई आया था।"

रवि किशन का करियर

रवि किशन ने सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। बता दें कि घर से भागकर मुंबई आए रवि किशन तो बहुत संघर्ष करना पड़ा। तब कहीं जाकर उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। शुरुआत में उन्हें छोटे-छोटे रोल मिले। उन्होंने शुरुआत में पितांबर, जख्मा दिल, आग और चिंरागी, आतंक, आर्मी, सरे बाजार, कोई किसी से कम नहीं, कुदरत, कीमत जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। फिर उन्हें साउथ के साथ भोजपुरी फिल्में ऑफर होने लगी। देखते ही देखते वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए। रवि किशन इसी साल आई फिल्म लापता लेडीज, जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी, सिंघम अगेन में नजर आए। 2025 में उनकी तेलुगु फिल्म डाकू महाराजा रिलीज होगी। वे टीवी सीरियलों के अलावा वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें…

वो भूतिया हवेली जो राजेश खन्ना के लिए बनी वरदान, बैक-टू-बैक दी 15 HIT

Same Date को पैदा हुए बॉलीवुड के ये 10 स्टार्स, एक तो बाप-बेटी

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF