बेहद ज़बरदस्त है Chandu Champion का trailer, Kartik Aaryan के करियर की सबसे बड़ी मूवी

Published : May 18, 2024, 10:37 PM ISTUpdated : May 18, 2024, 11:04 PM IST
 Kartik Aaryan

सार

Chandu Champion Trailer Release :  कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) कबीर खान की चंदू चैंपियन ( Chandu Champion ) भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर ( Paralympic gold medalist, Murlikant Petkar) के लाइफ और स्ट्रगल को दिखाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Chandu Champion Trailer Release । कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) स्टारर चंदू चैंपियन ( Chandu Champion ) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है । साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की ने इस प्रोड्यूस किया हैं। ये मूवी भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड विनर मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है । चंदू चैंपियन का ट्रेलर कार्तिक आर्यन के होम टाउन ग्वालियर में लॉन्च करके फिल्म मेकर ने दर्शकों को चौंका दिया । चंदू चैंपियन का ट्रेलर दर्शकों को एक जुझारू प्लेयर के डेडीकेशन को शो ऑफ करता है। 

कई किरदार में दिखे कार्तिक आर्यन

चंदू चैंपियन का ट्रेलर में कार्तिक आर्यन को सैनिक, मुक्केबाज, पहलवान, एथलीट की झलक दिखाता है। ये मूवी मुरलीकांत पेटकर के लाइफ के स्ट्रगल को दिखाती है। कबीर खान ने सलमान खान की सुल्तान की तरह ही इस मूवी को ट्रीटमेंट दिया है। ट्रेलर का हर सीन एक असर छोड़ता दिखता है।

कार्तिक आर्यन की करियर की बेस्ट फिल्म

चंदु चैंपियन का ट्रेलर बेहद शानदार है। कार्तिक के फैंस ने इसे 'उनके करियर की सबसे बड़ी हिट' बताया है । एक यूजर ने रिएक्ट किया "कार्तिक की ज़बरदस्त मेहनत और कबीर खान के डायरेक्शन का कोई मुकाबला नहीं है। फिल्म की झलक ने तय कर दिया है कि इसे तो देखना ही पड़ेगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा, "मेरे शब्दों को याद रखें - कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन उनके करियर की सबसे बड़ी हिट है।"

 

 

चंदू चैंपियन बनाएगी कार्ति आर्यन को सुपरस्टार

चंदू चैंपियन के ट्रेलर पर हजारों लोगों ने रिएक्ट किया है। एक फैंस ने लिखा, "कार्तिक आर्यन अब बड़े एक्टर को टक्कर देने जा रहे हैं, ये मान लीजिए वे शो लूटने जा रहे हैं...बेहद शानदार परफॉरमेंस है!!! कार्तिक आर्यन को सैल्यूट।"

चंदू चैंपियन की रिलीज़ डेट

कबीर खान के डायरेक्शन और साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस चंदू चैंपियन 14 जून, 2024 को रिलीज़ के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें- 

अजय देवगन की Singham Again की नई रिलीज डेट, जानें कब देखने मिलेगी एक्शन थ्रिलर फिल्म

मुंबई के घाटकोपर हादसे में कार्तिक आर्यन के रिश्तेदारों की मौत, 2 दिन बाद मिला शव

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग