हर झगड़े के बाद डायमंड मांगती थीं धनश्री वर्मा...क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का बयान वायरल

Published : Feb 25, 2025, 08:09 PM IST
Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal

सार

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की अर्जी के बीच, चहल का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मजाक में कहा था कि धनश्री हर झगड़े के बाद उनसे डायमंड मांगती थीं। क्या वाकई यही तलाक की वजह है?

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगा दी है। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया है। इस बीच युजवेन्द्र का पुराना बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि धनश्री वर्मा हर झगड़े के बाद उनसे डायमंड की डिमांड करती थीं। यह उस वक्त की बात है, जब युजवेंद्र और धनश्री रिश्ते में थे और एक-दूसरे के साथ ख़ुशी-ख़ुशी रहते थे। तब धनश्री ने डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के 11वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था और एक एपिसोड में उनके पति ने सेट पर सरप्राइज विजिट की थी।

हर झगड़े के बाद डायमंड मांगती थीं धनश्री वर्मा?

जब चहल 'झलक दिखला जा' के सेट पर पहुंचे, तब उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि धनश्री ने झगड़े के बाद उनसे डायमंड रिंग की डिमांड की थी। दरअसल, शो के होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान ने चहल और धनश्री को एक कॉम्पिटिशन के लिए इनवाइट किया। इसमें दोनों को बारी-बारी से एक प्लेकार्ड पकड़ना था और 10 सेकंड में यह अनुमान लगना था कि उस क्या लिखा था। जब धनश्री की बारी आई तो उनके प्लेकार्ड पर डायमंड लिखा हुआ था। चहल ने धनश्री को हिंट देते हुए कहा, "जो हमेशा आप डिमांड करते हो?" धनश्री ने पूछा, "क्या?" धनश्री अनुमान लगाने में फेल रहीं तो चहल ने कहा, "जब भी लड़ाई होती है तो आप कुछ ना कुछ डिमांड करते हो?"इस पर धनश्री ने खुलासा किया कि वे हर झगड़े के बाद उनसे माफ़ी की मांग करती हैं और कहा, "सॉरी बोलो।"

यह भी पढ़ें : रात 8 बजते ही खोल लेती हैं दारू की बोतल... 12 साल से अकेली ही बर्थडे मना रहीं गोविंदा की बीवी

धनश्री वर्मा इस राउंड में फेल हो गईं। फिर उन्होंने प्लेकार्ड पर लिखा शब्द देखकर पूछा, "मैंने डायमंड की डिमांड कब की।" इस पर चहल ने सफाई दी और कहा कि उनकी पत्नी (अब एक्स) ने उनसे कभी डायमंड की डिमांड नहीं की। यह सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए थे।

2020 में हुई थी धनश्री वर्मा-युजवेंद्र चहल की शादी

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल उस वक्त पहली बार मिले थे, जब कोरोना महामारी के दौरान क्रिकेटर ने उनसे डांस सीखने की इच्छा जाहिर की थी। बतौर दोस्त मिले धनश्री और युजवेंद्र जल्दी ही एक-दूसरे को डेट करने लगे। अगर 2020 में उनकी सगाई हुई और दिसंबर 2020 में उन्होंने शादी कर ली। हालांकि, कुछ महीने बाद ही कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से एलिमनी के रूप में 60 करोड़ रुपए की मांग की है। लेकिन धनश्री के परिवार वालों ने इन ख़बरों का खंडन कर दिया है।

यह भी पढ़ें : गोविंदा की पत्नी सुनीता बन चुकीं ईसाई, एक छोटे से लालच में बदला धर्म

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी