
दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र की सेहत कई दिनों से खराब चल रही है। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि उनकी सेहत में सुधार है। इस बीच अब खबर आ रही है कि 2007 में रिलीज हुई धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'अपने' का दूसरा पार्ट रुक गया है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसके पीछे की असली वजह तो नहीं बताई है।
'अपने' 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपने बेटों को बॉक्सिंग चैंपियन बनाना चाहता है, लेकिन वो अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाया। वहीं जब उसका छोटा बेटा रिंग में घायल हो जाता है, तो उसका बड़ा बेटा अपने पिता का सपना पूरा करने का फैसला करता है। इस फिल्म के जरिए सनी देओल और बॉबी देओल पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। वहीं साल 2020 में सीक्वल 'अपने 2' की आधिकारिक घोषणा भी की गई थी, लेकिन इसकी शूटिंग कई अज्ञात कारणों की वजह से स्थगित कर दी गई थी। वहीं फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अभी तक इसकी नई रिलीज डेट की पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें..
2026 की बॉलीवुड की 5 मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया मूवीज, एक का आ रहा धांसू सीक्वल
सैफ अली खान ने मुंबई में खरीदे 2 ऑफिस, एक-दो नहीं चुकाए पूरे इतने करोड़
बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र 31 अक्टूबर से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले उन्हें रुटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहीं इसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद उनकी मौत की झूठी खबरें फैलने लगीं। इसके बाद ईशा देओल ने सोशल मीडिया के जरिए इन खबरों को झूठा बताया और फिर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाकर घर पर शिफ्ट कर दिया गया। अब घर पर ही उनका इलाज चल रहा है।