Saif Ali Khan Buys 2 Office Units: एक्टर सैफ अली खान ने मुंबई के अंधेरी में करोड़ों के दो कॉमर्शियल ऑफिस खरीदे हैं। 5,681 स्क्वायर फीट की इन यूनिट्स के साथ उन्हें 6 कार पार्किंग भी मिली हैं।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने हाल ही में अंधेरी ईस्ट, मुंबई में दो कॉमर्शियल ऑफिस खरीदे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दो यूनिट्स का टोटल एरिया 5,681स्क्वायर फीट है और ये कनकिया वॉलस्ट्रीट बिल्डिंग में स्थित हैं। दस्तावेजों से पता चलता है कि ऑफिस के साथ सैफ को 6 कार पार्किंग भी मिली हैं। रिकॉर्ड्स के अनुसार, इस ऑफिस स्पेस को अमेरिका स्थित दवा कंपनी एपिओर फार्मास्युटिकल ने बेचा है।

सैफ अली खान ने कितने में खरीदा नया ऑफिस?

सैफ अली खान ने इन दोनों ऑफिस को 30.75 करोड़ में खरीदा है। वहीं इसके लिए उन्होंने 1.84 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी और 60,000 की रजिस्ट्रेशन फीस भरी है। यह लेनदेन 18 नवंबर, 2025 को हुआ है। अंधेरी ईस्ट, ऑफिस और कॉर्पोरेट बिल्डिंग्स का हब बन गया है। यह मुंबई के सबसे लोकप्रिय कॉमर्शियल हब में से एक है, जो सड़क, रेलवे स्टेशन और मेट्रो द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और एयरपोर्ट के पास स्थित है। इसके साथ ही ये बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी), सीप्ज ​​और लोअर परेल जैसे प्रमुख एरिया भी इसके काफी पास हैं।

ये भी पढ़ें …

2026 की बॉलीवुड की 5 मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया मूवीज, एक का आ रहा धांसू सीक्वल

De De Pyaar De 2 Day 5: अजय देवगन की फिल्म खस्ता हाल, फिर भी बजट निकालने के करीब

सैफ अली खान का वर्कफ्रंट

सैफ अली खान मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा वेस्ट में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने इसे सतगुरु शरण बिल्डिंग में लगभग 10 साल पहले 24 करोड़ का खरीदा था। उनके पास फ्लैट के अलावा, मुंबई में कई और प्रॉपर्टीज भी हैं। इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो, सैफ को आखिरी बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'ज्वेल थीफ' में देखा गया था। इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। वहीं वो जल्द ही 'डाइनिंग विद द कपूर्स' और अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'हैवान' में नजर आएंगे। सैफ और अक्षय आखिरी बार विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित फिल्म 'टशन' में साथ नजर आए थे, जो 2008 में रिलीज हुई थी। इसमें सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान भी अहम भूमिका में थीं।