धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था। उन्होंने साथ में फिल्म 'शोले', 'नसीब' और 'चुपके चुपके' में साथ काम किया।
धर्मेंद्र और राज कपूर ने भी कई फिल्मों में साथ काम किया है, जैसे 'आई मिलन की बेला' और 'ललकार' आदि।
इस लिस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी शामिल है। उन्होंने 'जलजला' और 'ब्लैकमेल', जैसी फिल्मों में साथ काम कर लोगों का दिल जीत लिया था।
विनोद खन्ना और धर्मेंद्र ने 'मेरा गांव मेरा देश' और 'बंटवारा' आदि में साथ काम किया है। उन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।
धर्मेंद्र ने जितेंद्र के साथ भी कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे 'इंसानियत की पुकार' से लेकर 'जान हथेली पे' तक।
राजेश खन्ना और धर्मेंद्र को बड़े पर्दे पर कई बार एक साथ देखा जा चुका है। उन्होंने साथ में 'राजपूत', 'धर्म और कानून' जैसी फिल्मों में काम किया है।
धर्मेंद्र और ऋषि कपूर ने कई फिल्मों में एक साथ धमाल मचाया है। दोनों ने 'कातिलों के कातिल' और 'शेर दिल' जैसी फिल्मों से लाइमलाइट लूटी है।
Anshika Shukla