Published : Jun 08, 2023, 12:34 PM ISTUpdated : Jun 08, 2023, 05:09 PM IST
Dimple Kapadia Birthday. डिंपल कपाड़िया 66 साल की हो गईं हैं। अपनी पहली ही फिल्म बॉबी से स्टार बन गईं थी, लेकिन राजेश खन्ना के साथ करने के उनके फैसले ने एक्टिंग छुड़वां। बता दें कि अक्षय कुमार डिंपल के दामाद हैं, जिन्हें वह कभी गे समझ बैठी थीं।
डिंपल कपाड़िया के दामाद है अक्षय कुमार। वैसे, तो सास और दामाद के बीच अच्छी ट्यूनिंग है, लेकिन अक्षय को अपना दामाद बनाने से पहले वह उन्हें गे समझ बैठी थी और बेटी ट्विकंल खन्ना का हाथ देने को तैयार नहीं थी।
27
एक शर्त पर अक्षय कुमार को बनाया था दामाद
आपको जानकर यह हैरानी होगी कि अक्षय कुमार को अपना दामाद बनाने से पहले डिंपल कपाड़िया ने एक शर्त रखी थी। उन्होंने कहा था शादी के पहले सालभर तक उन्हें उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ लिव-इन में रहना पड़ेगा और जेनरिक टेस्ट भी करवाना पड़ेगा, जिसके लिए अक्षय राजी हो गए थे।
37
आजकल क्या कर रही डिंपल कपाड़िया
66 की उम्र में डिंपल कपाड़िया फिल्मों और वेब सीरीज में बिजी हैं। इस साल आई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में डिंपल ने खास रोल प्ले किया था। फिल्म ने दुनिया में 1050 करोड़ का कलेक्शन किया।
47
वेब सीरीज भी कर रही हैं डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया फिल्मों के साथ वेब सीरीज में भी बिजी है। हाल ही में आई वेब सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो में उनके काम की खूब तारीफ हुई। इसके पहले वह सैफ अली खान के साथ वेब सीरीज तांडव में भी नजर आईं थीं।
57
14 की उम्र में किया डिंपल कपाड़िया ने डेब्यू
70 के दशक में आई फिल्म बॉबी से डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस दौरान उनकी उम्र 14 साल की थी। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। डिंपल को राज कपूर ने खोजा था।
67
11 साल बाद किया था डिंपल कपाड़िया ने कमबैक
डिंपल कपाड़िया ने पहली फिल्म करने के राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। शादी के उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उनकी शादी खास सफल नहीं रही। फिर उन्होंने पति का घर छोड़कर 11 साल बाद कमबैक किया था।
77
HIT रहा था डिंपल कपाड़िया का कमबैक
1984 में डिंपल कपाड़िया ने फिल्म जख्मी शेर से कमबैक किया था। इसके बाद वह एतबार, अर्जुन, सार, बीस साल बाद, राम लखन, बंचवारा, लेकिन जैसी फिल्मों में नजर आई। उनका कमबैक हिट रहा था। कमबैक करने के बाद वह लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं।