
एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को हाल ही में बिग बॉस 18 में देखा गया था। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और रेखा की फिल्म 'भ्रष्टाचार' (1989) से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'आंखें', 'खुदा गवाह', 'किशन कन्हैया', 'हम और बेवफा सनम', जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि, अब उन्होंने खुलासा किया कि उस समय उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' का गाना 'छैया छैया' ऑफर किया गया था, लेकिन बाद में इसमें नहीं लिया गया, क्योंकि उस समय वो काफी मोटी थीं। शिल्पा ने याद करते हुए बताया कि उस समय उनसे फराह खान ने कहा था कि वो इस भूमिका के लिए अयोग्य हैं।
अजय देवगन की वो महाडिजास्टर फिल्म, जो BO पर बजट का 10 फीसदी भी ना कमा पाई
शिल्पा का खुलासा
शिल्पा से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उन्हें गाना ऑफर किया गया था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे वो सॉन्ग नहीं मिला क्योंकि मैं मोटी थी। उन्होंने बस इतना कहा कि मैं मोटी हूं। मुझे हमेशा बुरा लगेगा कि मुझे 'छैया छैया' नहीं मिली, लेकिन भगवान ने मुझे और भी बहुत कुछ दिया है और वो अब भी मुझे दे ही रहा है।' फिर
जब उनसे पूछा गया कि उस समय गाने की कोरियोग्राफर फराह खान ने उनसे क्या कहा था, तो शिल्पा ने कहा, 'उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि हम किसी और समय काम करेंगे, क्योंकि वो किसी और की तलाश में हैं। 'तुम थोड़े मोटे हो' कुछ इस तरह... मुझे अब याद भी नहीं। मैं जानता हूं कि मैं इससे चूक गई क्योंकि मैं मोटा थी।'
Sex Symbol कहे जाने पर शिल्पा शिरोडकर ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात
फराह खान ने कही यह बात
वहीं फराह ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर करणवीर मेहरा के साथ बातचीत में शिल्पा के बारे में बात करते हुए कहा कि वो वास्तव में गाने के लिए शिल्पा के पास गई थीं, लेकिन वो वैसे नहीं दिखीं जैसी उन्होंने उम्मीद की थी। 'मैं शिल्पा के पास 'छैया-छैया' का ऑफर लेकर गई थी, लेकिन उनके साथ जरूर कुछ हुआ होगा क्योंकि उस वक्त वो कम से कम 100 किलो की थीं। तो मैंने सोचा कि 'वो ट्रेन पर कैसे चढ़ेंगी?' और अगर वो चढ़ गई, तो शाहरुख कहां खड़े होंगे?'
आपको बता दें यह सॉन्ग रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को भी ऑफर किया गया था, जिन्होंने विभिन्न कारणों की वजह से इसे रिजेक्ट कर दिया। फिर आखिरी में मलाइका अरोड़ा ने इसमें काम किया।
और पढ़ें..
शाहिद कपूर की Deva ने की दमदार ओपनिंग, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।