Father's Day : अक्षय कुमार से शाहरुख़ खान तक, क्या करते थे बॉलीवुड सुपरस्टार्स के पापा?

Published : Jun 15, 2025, 12:10 PM IST

दुनियाभर में फादर्स डे 2025 धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल जून माह के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला यह दिन पिता के प्रति प्यार और सम्मान के लिए समर्पित होता है। जानिए सुपरस्टार्स के उन पापाओं के बारे में,जिन्हें ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं...

PREV
19

अक्षय कुमार के पापा का नाम : हरि ओम भाटिया

कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाता है कि अक्षय कुमार के पापा इंडियन आर्मी में सोल्जर थे। बाद में उन्होंने UNICEF में अकाउंटेंट के तौर पर काम किया।

29

शाहरुख़ खान के पापा का नाम : मीर ताज मोहम्मद खान

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, शाहरुख़ खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लॉयर थे। उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल और ड्रामा में कैंटीन भी चलाई थी।

39

आमिर खान के पिता का नाम : ताहिर हुसैन

ताहिर हुसैन फिल्ममेकर, राइटर और एक्टर थे। उन्होंने निर्माता के तौर पर 'कारवां', 'हम हैं राही प्यार के' जैसी फ़िल्में बनाईं। 'तुम मेरे हो' का निर्देशन उन्होंने किया था। वे 'प्यार का मौसम' और 'दूल्हा बिकता है' जैसी फिल्मों में एक्टर के तौर पर दिखे थे।

49

अमिताभ बच्चन के पापा का नाम : हरिवंश राय बच्चन

हरिवंश राय बच्चन देश के जाने-माने कवि थे। उन्होंने 'मधुशाला', 'धार के इधर उधर', 'क्या भूलूं क्या याद करूं' और 'नीध का दशद्वार से सोपान तक' जैसी किताबें लिखी थीं।

59

अजय देवगन के पापा का नाम : वीरू देवगन

वीरू देवगन एक्शन कोरियोगाफर थे। उन्होंने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया था। डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने 'हिंदुस्तान की कसम' बनाई थी। उन्होंने 'हिंदुस्तान की कसम', 'दिल क्या करे' और 'सिंघासन' को प्रोड्यूस किया था। 'मिस्टर नटवर लाल' और 'क्रांति' जैसी फिल्मों में वे एक्टर के तौर पर भी दिखे थे।

69

रणवीर सिंह के पापा का नाम : जगजीत सिंह भवनानी

जगजीत सिंह भवनानी पेशे से बिजनेसमैन हैं। वे ऑटोमोटिव से लेकर मेडिकल तक के क्षेत्र में काम करते हैं। वे रणवीर सिंह का फाइनेंशियल पोर्टफोलियो भी हैंडल करते हैं।

79

अनिल कपूर के पापा का नाम : सुनिंदर कपूर

सुरिंदर कपूर फिल्म प्रोड्यूसर थे। उन्होंने 'शहजादा', 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन', 'वो सात दिन', 'पुकार' और 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों का निर्माण किया था।

89

विक्की कौशल के पापा का नाम : शाम कौशल

शाम कौशल जाने-माने एक्शन डायरेक्टर और स्टंट को-ऑर्डिनेटर हैं। उन्होंने 'कृष 3', 'शरीक', 'बाजीराव मस्तानी', 'मॉम' और 'डंकी' जैसी फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया है।

99

कार्तिक आर्यन के पापा का नाम: मनीष तिवारी

मनीष तिवारी पीडियाट्रिशियन (बाल रोग विशेषज्ञ) हैं। अब वे मुंबई में रहते हैं और पत्नी माला तिवारी के साथ वहीं प्रैक्टिस करते हैं। माला तिवारी गायनोकॉलोजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ) हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories