मोटापे को बनाया अपनी ताकत और खूब लगाया कॉमेडी का तड़का, लेकिन अब इस कॉमेडियन का अता-पता नहीं

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिल्वर स्क्रीन पर कॉमेडी का तड़का लगाने वाली गुड्डी मारुति 4 अप्रैल को 61 साल की हो गईं हैं। कई हिट फिल्मों में काम करने वाली गुड्डी अब लाइमलाइट से दूर अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं। अब उनके बारे में कब ही जानकारियां सामने आती है।

Rakhee Jhawar | Published : Apr 4, 2023 10:11 AM
18

गुड्डी मारुति के लिए कहा जाता है कि उन्होंने अपने मोटापे को ताकत बनाकर सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री मारी थी। और इसमें उन्हें कामयाबी भी मिली। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया।

28

गुड्डी मारुति ने 10 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म जान हाजिर है से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिर पिता के निधन के बाद उन्होंने अपनी फैमिली को सपोर्ट करने फिल्मों में ही काम करना जारी रखा।

38

1980 में आई फिल्म सौ दिन सास के से उन्होंने अपनी पारी शुरू की। फिल्मों में उन्हें अपने मोटापे का फायदा मिला और उन्होंने कई मूवीज में कॉमेडियन का रोल प्ले किया।

48

बता दें कि गुड्डी मारुति का असली नाम ताहिरा परब है। उनके पिता एक्टर-डायरेक्टर मारुतिराव परब थे। कम ही लोग जानते है कि डायरेक्टर मननोहन देसाई ने ताहिरा को गुड्डी मारुति नाम दिया था और इसी नाम से वह इंडस्ट्री में फेमस हुईं।

58

गुड्डी मारुति ने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने तकरीबन 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों को खूब हंसाया।

68

गुड्डी मारुति ने बेवफाई, ओग और शोला, नगिना, कसम, फरिश्ते, नरसिम्हा, खिलाड़ी, चमत्कार, वक्त हमारा है, दुलारा, छोटे सरकार, राजाजी, आंटी नंबर वन जैसी फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार फिल्म कामयाब में नजर आई थीं।

78

गुड्डी मारुति ने फिल्मों के साथ टीवी सीरियलों में भी काम किया। 2019 में आए सीरियल हैलो जिंदगी में गुड्डी आखिरी बार नजर आई। फिलहाल वह लाइमलाइट से दूर पर्सनल लाइफ में बिजी है। उन्होंने बिजनेसमैन अशोक से शादी की थी।

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos