
दिवाली के मौके पर मंगलवार को 2 फिल्में थामा और एक दीवाने की दीवानियत सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों के अपने-अपने दर्शक हैं और दोनों को ही शुरुआत में दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत की रिव्यू समाने आया है। ये फिल्म एक जुनूनी लव स्टोरी है, जिसमें प्यार और नफरत भर-भरकर देखने को मिल रही हैं। आइए, जानते हैं कैसी है डायरेक्टर मिलाप जावेरी की मूवी।
डायरेक्टर मिलाप जावेरी की एक दीवाने की दीवानियत की कहानी दिलजले आशिक और नफरत से भरी प्रेमिका की कहानी है। फिल्म रोमांस पर बेस्ड है। ये एक तरह से म्यूजिकल ड्रामा है। फिल्म की कहानी एक टूटे आशिक हर्षवर्धन राणे की कहानी है, जो सोनम बाजवा से पूरी शिद्दत से प्यार है। लेकिन सोनम उनसे नफरत और सिर्फ नफरत ही करती हैं। सोनम, हर्षवर्धन से जितनी ज्यादा नफरत करती हैं, उनका प्यार उतना बढ़ता जाता है। पूरी फिल्म दोनों की आशिकी और नफरत के बीच घूमती है। फिल्म की कहानी को रोमांचक बनाने के लिए इसमें हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। फिल्म की शुरुआत स्लो है, लेकिन ये दर्शकों को बांधे रखती हैं। प्यार में किसकी जीत होती, दोनों की मोहब्बत किस मुकाम पर पहुंचती है.. ये सब जानने के लिए आपको पूरी देखनी होगी।
ये भी पढ़ें... Thamma Review: आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी ने जीता लोगों का दिल, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
फिल्म एक दीवाने की दीवानियत के कुछ हिस्से भले ही स्लो हैं, लेकिन इंटरवल के बाद कुछ सीन आपको पागल बना देने वाले हैं। फिल्म में कुछ जगह पर आपको बोरियत लग सकती हैं। ऐसा भी लग सकता है इसकी कहानी को जबरदस्ती खींचा जा रहा है, लेकिन सेकंड हाफ के बाद पूरा गेम पलट जाता है और इसका हर सीन आपको हैरान कर देने वाला है। हर्षवर्धन राणे ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। उन्होंने प्यार में कमजोर प्रेमी, संघर्ष और इमोशन्स की सीमाओं को पार करने को शानदार तरीके से पेश किया है। सोनम बाजवा ने भी अपने हिस्से की अदाकारी के साथ न्याय किया है। उन्होंने एक्सप्रेशन और नफरत की इंतेहा काफी गरहाई से निभाई है। फिल्म का म्यूजिक लाउंड है, लेकिन बेहतरीन है। एक दीवाने की दीवानियत का टाइटल ट्रैक और हर गाना शानदार है और फैन्स द्वारा इन्हें पसंद किया जा रहा है। अगर आप एक हॉके म्यूजिकल लव स्टोरी को देखना पसंद करते हैं तो फिल्म को आप एन्जॉय कर सकते हैं।
एक दीवाने की दीवानियत मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित मूवी है। इसे मिलाप और मुश्ताक शेख ने मिलकर लिखा है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। देसी मूवीज फैक्टरी के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे, सोनम बाजवा, शादरंधावा, सचिन खेडेकर और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। फिल्म फरवरी 2025 को दीवानियत के नाम से अनाउंस की गई थी। मई 2025 में इसे एक दीवाने की दीवानियत टाइटल दिया गया। पहले ये 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली। हालांकि, इस पोस्टपोन कर 21 अक्टूबर को रिलीज किया गया। खबरों की मानें तो इसका बजट 50 करोड़ है।
ये भी पढ़ें... इतने घंटे बाद फैमिली ने दी असरानी की मौत की खबर, कही दिल छू लेने वाली बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।