
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। अब वह एक और फिल्म फाइटर पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर खुद सिद्धार्थ ही। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। इसी बीच फिल्म फाइटर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म फाइटर का क्लाइमैक्स करीब 120 घंटे तक शूट किया जाएगा। और इसके लिए फिल्म की स्टारकास्ट ने मेकर्स को डेट्स भी दे दी है। खबरों की मानें तो फिल्म में क्लाइमैक्स सीन करीब 25 मिनट का होगा और इसके लिए मेकर्स ने हाई लेवल की प्लानिंग कर रखी है।
भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है ऋतिक रोशन की फिल्म
फाइटर को एक बिग स्क्रीन के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही इसे भारत में पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी भी माना जा रहा है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल असम एयरबेस पर शुरू हुई थी। फाइटर का क्लाइमैक्स फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण होने वाला है और सिद्धार्थ आनंद दर्शकों को उनके टिकट के पैसे से ज्यादा से वसूल करने के लिए प्लान बना रहे हैं। इसी को देखते हुए सिद्धार्थ और उनकी एक्शन टीम ने एक लार्जर दैन लाइफ शूटिंग की योजना बनाई है। योजना को साकार करने के लिए वह 120 घंटे से अधिक शूटिंग करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लाइमेक्स करीब 25 मिनट तक चलेगा।
मुंबई में चल रही ऋतिक रोशन की फिल्म की शूटिंग
फिलहाल फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है और अगले 2 महीनों में इसकी फोटोग्राफी पूरी कर ली जाएगी। फिर वीएफएक्स प्रोसेस शुरू होगी। फिल्म में कुछ भारी-भरकम इफैक्ट्स शामिल हैं और निर्माताओं ने वीएफएक्स के लिए ऑस्कर विजेता टीम डीएनईजी को रखा है। फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए हैं। इसमें दीपिका-ऋतिक साथ अनिल कपूर भी है।
ये भी पढ़ें...
कौन है जिया खान, सिर्फ 3 मूवी में किया काम, जानें क्यों लगाई थी फांसी
GQ 35 में छाई जाह्नवी कपूर, अजय देवगन की हीरोइन ने ढाया कहर, 10 PHOTOS
MMS लीक वाली अंजली अरोड़ा की कातिलाना अदाएं, 7 PHOTOS में देखें कच्चा बादाम गर्ल का ग्लैमरस लुक