वो Pop Star जिसे ईरान दे रहा मौत की सजा, हैरान कर देने वाले लगाए आरोप

Published : Jan 20, 2025, 07:13 PM IST
iran pop star tataloo

सार

ईरान में पॉप स्टार अमीर होसैन माघसौदलू उर्फ तातालू को ईशनिंदा के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। तुर्की से प्रत्यर्पित होने के बाद उन्हें दिसंबर 2023 में ईरान लाया गया था। हालांकि, उनके पास अभी भी अपील का अधिकार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । ईरान में बहुत सख्त कानून हैं, धर्म को लेकर यहां के लोग और सरकार दोनों बेहद पजेसिव रुख अपनाते हैं। एक छोटी सी गलती पर भी मौत की सजा मुकर्रर कर दी जाती है। हाल ही में एक पॉप स्टार को मृत्युदंड़ देने के मामले को लेकर दुनियाभर में इसकी आलोचना हो रही है।

ईरान की एक अदालत ने पॉप स्टार अमीर होसैन माघसौदलू ( Amir Hossein Maghsoudloo ) जिन्हें तातालू ( Tataloo ) के नाम से जाना जाता है, को ईशनिंदा के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। इस 37 साल के सिंगर को तुर्की से प्रत्यर्पण के बाद दिसंबर 2023 में ईरान लाया गया था।

वो किताब जिसने बदल दी Kangana की जिंदगी, इंसानों से उठ गया था भरोसा
 

5 साल की सजा को मृत्युदंड में बदला

ईरान के प्रमुख मीडिया सेंटर ने रविवार को बताया कि तातालू को हजरत पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का दोषी बताया गया है। इसके बाद ईरान के सर्वोच्च न्यायालय ने सिंगर को मौत की सजा सुनाई थी। एटेमाड अखबार के मुताबिक, Tataloo ईशनिंदा सहित विभिन्न अपराधों के लिए पांच साल की जेल की सजा काट रहा था। सरकारी अभियोजक( Advocate General ऑफिस) की रिक्वेस्ट पर उनका मामला फिर से खोला गया, जिसके बाद दोबारा सुनवाई हुई और आरोपी को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है।
 


 

सर्वोच्च न्यायालय ने सुनाया फैसला, लेकिन अभी अपील का अधिकार

रिपोर्टों में इस बात पर जोर दिया गया कि ये फैसला अंतिम नहीं है टाटालू के पास अभी अपील करने का अधिकार है। रविवार को, ईरानी judicial officers ने यह भी कहा कि मामले पर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं सुनाया गया है।

Hrithik Roshan से किसने कहा,तुम्हें कुछ नहीं आता,ऐसा था मां का रिएक्शन

Prostitution के भी लगे आरोप

रैप, पॉप और आर एंड बी के के लिए जाने जाने वाले टाटालू को इससे पहले पहले "वेश्यावृत्ति"(Prostitution) को बढ़ावा देने के लिए 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी । इस दौरान उन्हें शासन के खिलाफ काम करने के आरोपों का सामना करना पड़ा था।

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी