
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिलहाल हर कोई जवान (Jawan) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का आनंद ले रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि एक और बॉलीवुड सुपरस्टार जल्द ही साउथ हसीना के साथ जोड़ी बनाने के लिए तैयार है। हम किसी और की नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की बात कर रहे हैं। एक रीजनल हिंदी एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो सामंथा और सलमान प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करन जौहर (Karan Johar) की धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे।
डायरेक्टर से हो रही सामंथआ रुथ प्रभु की बातचीत
बताया जा रहा है कि सामंथा रुथ प्रभु इस फिल्म के लिए डायरेक्टर विष्णु वर्धन से बातचीत कर रही हैं। एंटरटेनमेंट पोर्टल का यह भी दावा है कि फिल्म के लिए सामंथा के अलावा तृषा कृष्णन और अनुष्का शेट्टी पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। एंटरटेनमेंट पोर्टल के हवाले से एक सूत्र ने दावा किया है कि यह एक स्पेशल प्रोजेक्ट और मेकर्स इसे इसी साल नवंबर में फ्लोर पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं। यह शेरशाह के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित दूसरी फिल्म होगी। प्री-प्रोडक्शन का काम जल्द शुरू होगा और इसके लिए कुछ बड़े एक्शन ब्लॉक की प्लानिंग बनाई गई है, जो पहले कभी नहीं देखे गए।
25 साल बाद साथ काम करेंगे करन जौहर- सलमान खान
इस साल के शुरू में खबरें आई थी सलमान खान और करन जौहर 25 साल बाद एक बार फिर साथ करने वाले हैं। बता दें कि दोनों की जोड़ी 1998 में आई फिल्म कुछ कुछ होता है में नजर आई थी। पोर्टल ने बताया कि फिल्म नवंबर 2023 में फ्लोर पर जाने की संभावना है और इसे 7 से 8 महीने में कई शेड्यूल में शूट किया जाएगा। वहीं, सलमान अपनी मोस्ट अवेटेंड फिल्म टाइगर 3 की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जो इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनके पास यशराज की फिल्म टाइगर वर्सेस पठान भी है। दूसरी ओर, सामंथा को हाल ही में विजय देवरकोंडा के साथ कुशी में देखा गया था। वह जल्द ही सिटाडेल के इंडियन वर्जन में दिखाई देंगी जिसमें वरुण धवन भी हैं।
ये भी पढ़ें...
घोड़ी नहीं इस पर सवार हो दुल्हनिया परिणीति को लेने आएंगे राघव चड्ढा
पहली फिल्म के मुकाबले 10 गुना ज्यादा बजट में बनेगा Kantara का पार्ट 2
750 करोड़ का BOX OFFICE पर घमासान, 3 फिल्म और 3 सुपरस्टार मचाएंगे गदर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।