प्रेग्नेंसी में खूब टमाटर खा रही अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, खुद बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'दृश्यम' (फ्रेंचाइजी) में अजय देवगन की बेटी का रोल कर चुकीं इशिता दत्ता मां बनने वाली हैं। उन्होंने और उनके पति वत्सल सेठ ने एक बातचीत के दौरान बताया कि वे एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी डाइट में क्या कुछ शामिल कर रहे हैं।

Gagan Gurjar | Published : Apr 4, 2023 4:09 PM IST
17

वत्सल सेठ ने बताया कि उन्हें टमाटर पसंद नहीं हैं, लेकिन इशिता यह सुनिश्चित कर रही हैं कि उनके खाने में टमाटर और अन्य सभी सब्जियां शामिल हों।

27

बकौल वत्सल, "इशिता टमाटर और बाकी सभी सब्जियां खा रही हैं, ताकि हमारा बच्चा सभी तरह की सब्जियों को खाने का आनंद ले सके।"

37

वत्सल अपनी फिटनेस और डाइट को लेकर कॉन्शियस हैं। लेकिन वे चाहते हैं कि इशिता खुश रहें और वे जो खाना चाहती हैं खाएं।

47

इशिता कहती हैं, "मुझे बंगाली मिठाई खाना पसंद है और पहले वत्सल मुझे कहते थे कि मुझे ज्यादा मीठा अवॉयड करना चाहिए। लेकिन अब वे मुझे मिठाई खिलाने का कोई मौका नहीं जाने देते।"

57

इशिता आगे कहती हैं, "मुझे पता है कि उन्हें टमाटर खाने से नफरत है। लेकिन मैं यह सतत रूप से खाती हूं, क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा चिड़चिड़ा ना हो। इस बात को लेकर हम हमेशा हंसते रहते हैं।"

67

वत्सल सेठ जहां फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं इशिता भी प्रेग्नेंसी में काम करना चाहती हैं।

77

वे कहती हैं, "जहां तक मेकर्स की बात है तो वे मेरे प्रेग्नेंसी में शूट को लेकर सहज हैं। मैं प्रेग्नेंसी के बाद भी शूट जारी रखना चाहूंगी। जाहिर तौर पर बेबी के आने के बाद चीजें बदल जाएंगी और जिंदगी नई दिशा में चल पड़ेगी। लेकिन कुछ महीने बाद जब हम सैटल हो जाएंगे, तब कभी भी काम शुरू कर सकते हैं।"

और पढ़ें…

16 साल पहले का अश्लील Kiss मामला: कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को लेकर सुनाया महत्वपूर्ण फैसला

जहां 3 दिन पड़ी रही थी एक्ट्रेस की लाश, वह घर 18 साल बाद भी ना बिक सका

अंबानी की पार्टी में पत्नी गौरी खान से लड़ते नजर आए शाहरुख खान; वायरल हुआ वीडियो

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos