Jawan Collection Day 3: SRK की फिल्म ने लगाई तगड़ी छलांग, 3 दिन में तोड़ा पठान के ये रिकॉर्ड

Jawan Box Office Collection Day 3: शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई में 39.96 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, मूवी ने तीसरे दिन करीब 74.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने अपनी रिलीज के साथ ही जलवा दिखना शुरू कर दिया था। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा। देश ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कमाई का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 29.09 फीसदी कमी देखी गई लेकिन तीसरे दिन कमाई में 39.96 फीसदी उछाल देखने को मिला। फिल्म ने तीसरे दिन तगड़ी छलांग मारी और बॉक्स ऑफिस पर 74.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब जवान पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने तीसरे दिन इतनी शानदार कमाई की। फिल्म ने तीन दिन की कमाई में पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

जवान ने तीसरे दिन की इतनी कमाई

Latest Videos

Sacnilk.com की मानें तो डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म जवान ने तीसरे दिन तीनों भाषाओं में करीब 74.5 करोड़ का बिजनेस किया है। इसमें हिंदी में 66 करोड़ रुपए, तमिल से 5 करोड़ रुपए और तेलुगु में 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया। ओवरऑल बात करें तो जवान ने तीन दिन में ही 202.73 करोड़ का कारोबार कर लिया है। बता दें कि अपनी रिलीज के पहले दिन जवान ने 75 करोड़ (हिंदी 65.5 करोड़, तमिल 5.5 करोड़, तेलुगु 4 करोड़ रुपए) कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन 53.23 करोड़ (हिंदी 46.23 करोड़, तमिल 3.87 करोड़) तेलुगु 3.13 करोड़) कमाए थे।

जवान ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड

शाहरुख खान की पिछली पठान जो इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी, के रिकॉर्ड जवान तोड़ रही है। पठान ने अपनी रिलीज के 3 दिन में 160 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं जवान 202.73 करोड़ पार हो चुकी है। इस तरह शाहरुख ने अपनी जवान के जरिए खुद की मूवी पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि पाठन का देशभर में लाइफटाइम कलेक्शन 540.51 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1047 करोड़ रुपए रहा।

जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर ने दो दिनों में दुनियाभर में 240.47 करोड़ की कमाई की। प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जानकारी पोस्ट की थी- केवल 2 दिनों में 240.47 करोड़ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 129.6 करोड़ की कमाई की, जिससे यह ग्लोबल लेवल पर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग डे बन गई। शुक्रवार को इसने दुनियाभर में 110.87 करे कमाए। वहीं, वर्ल्डवाइड जवान ने 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

ये भी पढ़ें...

शाहरुख खान रिजेक्ट नहीं करते ये Films तो खाते में जुड़ जाती और 10 HIT

56 की उम्र में 30 का दिखने अपनाएं अक्षय कुमार का फंडा, फॉलो करें 8 रूल

SRK की जवान ने मारा तगड़ा हाथ, अब इनपर निशाना, क्या पूरा होगा टारगेट?

शाहरुख खान की इन 10 मूवीज ने फर्स्ट डे की सबसे ज्यादा कमाई, 2 रही FLOP

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम