जूही चावला 13 नवंबर को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि उनकी किस एक्टर के साथ जोड़ी को लोगों ने पसंद किया।
जूही चावला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1986 में 'सल्तनत' से की थी। उन्होंने अब तक 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ऐसे में आइए जानते हैं उन्होंने किन 5 हीरो के साथ दी सबसे ज्यादा हिट फिल्में..
26
आमिर खान
आमिर खान और जूही ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जैसे 'कयामत से कयामत तक', 'हम हैं राही प्यार के', 'दौलत की जंग', 'लव लव लव', 'आतंक ही आतंक' और 'तुम मेरे हो' आदि।
36
ऋषि कपूर
जूही चावला की जोड़ी ऋषि कपूर के साथ भी लोगों को खूब पसंद आई थी। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है, जैसे 'साजन का घर', 'बोल राधा बोल', 'ईना मीना डीका', 'रिश्ता हो तो ऐसा' और 'घर की इज्जत'।
'भाभी', 'स्वर्ग', 'भाग्यवान', 'राधा का संगम', 'कर्ज चुकाना है', 'दीवाना मस्ताना' और 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया', जैसी फिल्मों में जूही और गोविंदा की जोड़ी खूब जमी थी।
56
शाहरुख खान
जूही चावला की शाहरुख खान संग हिट जोड़ी साबित हुई थी। उन्होंने 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'डर', 'यस बॉस', 'राम जाने', 'वन 2 का 4', 'डुप्लीकेट', 'राम जाने' में काम किया है।
66
अनिल कपूर
जूही चावला और अनिल कपूर ने एक-दो नहीं बल्कि 8 फिल्मों में काम किया है, जैसे 'अंदाज', 'दीवाना मस्ताना', 'झूठ बोले कौवा काटे', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा', 'सलाम-ए-इश्क', 'लोफर', 'बेगम बादशाह' और 'कारोबार'।