दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के इर्द-गिर्द चल रहे पैपराजी और मीडिया सर्कस पर सनी देओल के बाद फिल्ममेकर करन जौहर का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने इस कवरेज को धर्मेंद्र जैसे वेटरन स्टार का अनादर बताया है।
बीमार धर्मेंद्र की कवरेज को लेकर पहले जहां उनके बेटे सनी देओल ने मीडिया को लताड़ लगाई तो अब फिल्ममेकर करन जौहर भी भड़के हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से 89 साल के सुपरस्टार पर अपडेट देने के लिए मीडिया में होड़ मची हुई है, वह अपमानजनक है। करन ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने मीडिया के लोगों, खासकर पैपराजी से धर्मेंद्र की फैमिली को अकेला छोड़ने और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश की है।
करन जौहर ने लगाई मीडिया और पैपराजी को फटकार
करन जौहर ने नाराजगी जताते हुए गुरुवार को अपनी पोस्ट में लिखा, "जब हमारे दिलों के अंदर और हमारे कामों से बुनियादी शिष्टाचार और संवेदनशीलता निकल जाती है तो हम एक बर्बाद नस्ल हैं। कृपया परिवार को अकेला छोड़ दें। वे पहले ही भावनात्मक रूप से बेहद संघर्ष कर रहे हैं। हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान देने वाले एक लिविंग लीजेंड के लिए पैपराजी और मीडिया का यह सर्कस देखकर दुख होता है। यह कवरेज नहीं है, यह अपमान है।"

यह भी पढ़ें : Dharmendra की पहली पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, बेटे सनी ने संभाला, लीक हुआ VIDEO
सनी देओल ने मीडिया को लगाई थी फटकार
करन जौहर से पहले सनी देओल ने उनके घर के बाहर मौजूद मीडिया और पैपराजी के लोगों को फटकार लगाई थी। उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे हाथ जोड़कर वहां मौजूद कैमरा पर्सन्स पर भड़कते हुए ‘आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं...चू*यों की तरह वीडियो लिए जा रहे हो।’ कहते सुनाई दिए। सनी देओल का वीडियो वायरल होने के बाद उनके और धरम पाजी के फैन्स का उन्हें भरपूर समर्थन मिला और उन्होंने उनके गुस्से को जायज़ ठहराया।
यह भी पढ़ें : पिता धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत के बीच मीडिया पर फूटा सनी देओल का गुस्सा, देखें VIDEO
घर पर ही चल रहा धर्मेंद्र का इलाज
धर्मेंद्र की फैमिली वाले बुधवार को उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर घर ले गए हैं। बताया जा रहा है कि सनी-बॉबी ने यह फैसला अपनी मां प्रकाश कौर के लिए लिया, जो वृद्ध होने की वजह से अस्पताल आने-जाने में असमर्थ हैं। धर्मेंद्र के घर को ही आईसीयू वार्ड में तब्दील कर दिया गया है, जहां नर्स और डॉक्टर्स उनका 24 घंटे ख्याल रख रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज सुपरस्टार की हालत फिलहाल स्थिर है।
