सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म किंग को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म की शूटिंग जारी है और फैन्स इसे देखने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है शाहरुख भी साउथ की ओर चल दिए हैं। उन्होंने एक मूवी भी साइन की है।
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को लेकर जब भी नई खबर सामने आती है, फैन्स क्रेजी हो जाते हैं। फिलहाल फैन्स उनकी फिल्म किंग की अपडेट जानने के लिए उत्सुक है। बता दें कि किंग की शूटिंग अभी जारी है और ये 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच शाहरुख के चाहने वालों के लिए एक और धमाकेदार खबर सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अन्य बॉलीवुड स्टार्स की तरह शाहरुख भी साउथ इंडस्ट्री का रूख कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक तमिल मूवी भी साइन की है।
किस साउथ डायरेक्टर की फिल्म में दिखेंगे शाहरुख खान
जवान की अपार सफलता के बाद शाहरुख खान के फैन्स उनकी फिल्म किंग और अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानने को बेताब हैं। ताजा खबरों की मानें तो शाहरुख ने कथित तौर पर फिल्म पेड्डी के निर्देशक बुची बाबू सना के साथ एक प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। सिने हब ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा- शाहरुख और बुची बाबू ने साथ आने के लिए हाथ मिलाया है। ये एक कल्चरर और इमोशनल टच वाली फिल्म होगी, जिसमें शाहरुख उम्र के अनुरूप किरदार निभाएंगे, जिसने कई कठिनाइयों का सामना किया है। फिल्म में एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी होगा, जिसके इर्दगिर्द कहानी बुनी जाएगी। बता दें कि बुची बाबू सना अपनी पहली फिल्म उप्पेना से पॉपुलर हुए थे और फिलहाल वे राम चरण अभिनीत पेड्डी पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख और बुची बाबू का ये सहयोग पहले से ही प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार की उस साइकोलॉजिकल थ्रिलर का बवाली था क्लाइमैक्स-साउथ ने भी किया कॉपी
शाहरुख खान की फिल्म किंग के बारे में
शाहरुख खान की 2023 में तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज हुई थी। इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। पठान और जवान ने तो 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। 2024 के साथ इस साल भी उनकी मूवी रिलीज नहीं हुई। फिलहाल वे फिल्म किंग पर अपना पूरा फोकस बनाए हुए हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म को रेड चिली एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। मूवी में शाहरुख के साथ 12 और स्टार्स हैं। इसमें सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, राघव जुयाल, सौरभ शुक्ला, जयदीप अ हलावत, अभय वर्मा, अक्षय ओबेरॉय, करनवीर मल्होत्रा लीड रोल में हैं। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ है और ये 2026 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... Friday Release: एकसाथ आ रही 10 फिल्में, हॉरर-थ्रिलर के साथ कॉमेडी का लगेगा तड़का
