कंगना रनौत की 'Emergency' 6 सितम्बर को नहीं हो पाएगी रिलीज! क्यों हुई पोस्टपोन?

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंगना अगले 10 दिनों में फिल्म की रिलीज की उम्मीद कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत की विवादित फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। पहले यह फिल्म 6 सितम्बर को रिलीज होने जा रही थी। लेकिन अब ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कंगना अब अगले 10 दिनों में फिल्म की रिलीज की उम्मीद कर रही हैं। दरअसल, कंगना रनौत स्टारर और उन्हीं के निर्देशन में बनी 'इमरजेंसी' 1970 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल पर आधारित फिल्म है। लेकिन इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही यह लगातार विवादों में घिरी हुई है।

CBFC के सदस्यों को मिल रही जान से मारने की धमकी 

Latest Videos

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कंगना रनौत की टीम से जुड़े सूत्रों के हवाले से 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट आगे बढ़ने की पुष्टि की है। सूत्र यह भी कह रहे हैं कि कंगना को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म अगले 10 दिनों के अंदर रिलीज हो जाएगी। रिपोर्ट में आगे लिखा है कि सेंसर बोर्ड के मुद्दों और बोर्ड के सदस्यों को हाल ही में मिली जान से मारने की धमकी को ध्यान में रखते हुए इसकी नई रिलीज डेट फाइनल की जा रही है। तमाम चुनौतियों के बावजूद कंगना रनौत चाहती हैं कि उनकी फिल्म जल्दी से जल्दी रिलीज हो जाए। यह डेवलपमेंट ऐसे मौके पर आया है, जब एक दिन पहले ही कंगना रनौत ने यह दावा किया था कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को मिल रही धमकियों के चलते उनकी फिल्म का क्लैरेंस रोक दिया गया है।

कंगना रनौत का दावा फिल्म का सर्टिफिकेट रोक दिया गया है

कंगना रनौत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था, "ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हमारी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। लेकिन ऐसा नहीं है। जबकि फिल्म को पहले ही क्लियर कर दिया था, लेकिन सर्टिफिकेट रोक दिया गया है, क्योंकि सेंसर बोर्ड के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। हम पर इंदिरा गांधी की हत्या, भिंडरावाले और पंजाब दंगों को हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। यह स्थिति बेहद परेशान करने वाली है और देश के ताज़ा हालात से मैं दुखी हूं।" बता दें कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति समेत कई सिख संगठन लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि इस फिल्म में सिखों के इतिहास को तोड़-मरोड़ ना केवल गलत तरीके दिखाया गया है, बल्कि सिखों की छवि खराब करने की कोशिश भी की है।

कंगना रनौत ने खुद किया है 'इमरजेंसी' का निर्माण

कंगना रनौत सिर्फ 'इमरजेंसी' की लीड एक्ट्रेस और डायरेक्टर ही नहीं हैं, बल्कि वे इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया है। अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमण और महिमा चौधरी जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अहम् किरदार निभा रहे हैं। अब देखना यह है कि फिल्म अगर 6 सितम्बर को रिलीज नहीं होती तो कब सिनेमाघरों में दस्तक दे पाएगी।

और पढ़ें…

कंगना रनौत अपनी ही पार्टी के नेता पर भड़कीं, दे दिया यह खुला चैलेंज!

'Sex करने का मन नहीं करता...', उर्फी जावेद ने किया नया शॉकिंग खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025