बॉलीवुड वाले कंगना रनौत को नहीं दे रहे थे काम? एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

Published : Sep 01, 2024, 03:30 PM IST
Kangana Ranaut Wedding Plan

सार

कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि उन्होंने आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स की फ़िल्में ठुकराई थीं। उन्होंने बताया कि वे एक महिला स्टार के तौर पर अपनी पहचान बनाना चाहती थीं और बड़े स्टार्स की फिल्मों में छोटे रोल नहीं करना चाहती थीं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत की मानें तो उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा आया था, जब उन्हें कोई फिल्म में काम देने को तैयार नहीं था। उनके मुताबिक़, उन्हें सपोर्टिंग रोल तक नहीं दिया जा रहा था। दरअसल, कंगना इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी सिलसिले में वे एक न्यूज चैनल के विशेष कार्यक्रम में पहुंची थीं। इस कार्यक्रम में कंगना ने यह खुलासा भी किया है कि बीते दशक में उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था और इनमें आमिर खान, शाहरुख़ खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स की फ़िल्में भी शामिल हैं।

कंगना रनौत ने क्यों ठुकराईं दिग्गजों संग फ़िल्में?

कंगना रनौत ने रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में बताया, "सलमान खान ने मुझे 'बजरंगी भाईजान' ऑफर की। शाहरुख़ खान ने मुझे 'जीरो' के लिए अप्रोच किया।" जब कंगना से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म का ऑफर ठुकराया है? इसके जवाब में कंगना ने कहा, "अक्षय कुमार ने मुझे 'सिंह इज ब्लिंग' में रोल ऑफर किया था। एक फीमेल स्टार के तौर पर मैंने इंडस्ट्री पर अपना अस्तित्व बनाया था। कोई एक बूढ़ी महिला (इंदिरा गांधी) पर पर फिल्म नहीं बनाना चाहता, जो हमारे देश की तीन बार प्रधानमंत्री रही है।" 

कंगना ने दावा किया कि आमिर खान भी उन्हें फिल्म ऑफर कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने उनके साथ भी काम करने से मना कर दिया था। इसे पहले एक बातचीत में उन्होंने कहा था कि रणबीर कपूर उनके पास 'संजू' का ऑफर लाए थे, लेकिन वे इस फिल्म में काम करने को तैयार नहीं हुई थीं।

कंगना रनौत को 2006 में कोई काम नहीं दे रहा था

इस बातचीत में कंगना ने दावा किया कि एक समय उन्हें काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। लेकिन उनकी फिल्म 'क्वीन' की रिलीज के बाद चीजें ट्रैक पर आ गईं। अब वे अपनी मर्जी से फ़िल्में चुनती हैं। कंगना ने कहा, "2006 में मैं रोल के लिए स्ट्रगल कर रही थी। कोई मुझे कुछ भी ऑफर नहीं कर रहा था। यहां तक कि सेकंडरी रोल्स भी। 2014 जब मेरी फिल्म 'क्वीन' सफल हुई तो मुझे ऑफर मिले। मुझे लगा कि मुझे अलग मौका मिला है। वैजयंतीमाला, श्रीदेवी भी अपनी मर्जी से फ़िल्में करती थीं। क्या आमिर खान मुझे अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने की इजाजत देंगे? सलमान लार्जर दैन लाइफ स्टार हैं। वे इंडस्ट्री के दिग्गज हैं। सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं और आमिर भी काफी अच्छे हैं।"

6 सितम्बर को रिलीज होगी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी'

कंगना रनौत स्टारर 'इमरजेंसी' 6 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण बतौर प्रोड्यूसर कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले किया है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमण जैसे कलाकार भी अहम् भूमिका में नज़र आएंगे।

और पढ़ें…

फिर से रिलीज हो रहीं ये 6 शानदार मूवी, इनमें 2 SRK की, नोट कर लें Date

बयानबाजी पर BJP ने फटकारा, अब कंगना ने क्यों कहा- मैं मूर्ख नहीं हूं?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna का इन 6 हसीनाओं पर आ चुका है दिल, देखें अफेयर की लंबी लिस्ट
क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह