Emergency Trailer: 'इंदिरा इज इंडिया' कंगना रनोट की मूवी का दूसरा धांसू ट्रेलर

कंगना रनोट की 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़। इंदिरा गांधी के रोल में कंगना का दमदार अवतार। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी (Emergency) का दूसरा ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। फिल्म का 1.50 मिनिट का दूसरा ट्रेलर काफी जबरदस्त है। पूरे ट्रेलर में कंगना छाई हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में कंगना खूब जंच रही हैं। जी स्टूडियो और मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म की प्रोड्यूसर-डायरेक्टर कंगना ही हैं। ये मूवी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना ने ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- 1975, आपातकाल-भारतीय इतिहास का एक निर्णायक अध्याय। इंदिरा: भारत की सबसे पॉवरफुल वुमन। उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदला, लेकिन उनके #आपातकाल ने इसे अराजकता में डूबो दिया।

Latest Videos

क्या है इमरजेंसी के ट्रेलर में

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर सामने आ चुका है। दूसरा ट्रेलर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इर्दगिर्द ही दिखाया है, जिसका किरदार कंगना ने निभाया है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत-माननीय प्रधानमंत्री जी जैसा कि हम सब देख रहे है आर कुर्सी नहीं एक शेर पर सवार है, जिसका दहाड़ और खूंखार पूरे विश्व में गूंजती है.. डायलॉग से शुरू होती है। इसमें एक डायलॉग और सुनने को मिल रहा है कि- इमरजेंसी घोषित करने के लिए पूरी कैबिनेट की सहमति आवश्क होती है इंदिरा जी.. मैं ही कैबिनेट हूं राष्ट्रपति जी। इसके बाद जबरदस्त गोलीमारी, मारकाट देखने को मिल रही है। एक और जबरदस्त डायलॉग सुनने को मिल रहा है- इंदिरा इज इंडिया। ट्रेलर में कंगना पूरी तरह से छाई हुई हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है पहाड़िया ब्रदर्स जो ग्लैमर वर्ल्ड में छाए,इन हसीनाओं के हैं खास

4 बार चली फिल्म इमरमेंजी की रिलीज डेट

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट 4 बार टाली गई। फिल्म 2024 के आखिरी में रिलीज होनी थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी। फिल्म से कुछ विवादित सीन्स हटाने को कहा गया। इस पर भी लंबे समय तक बहस चली और आखिरकार कुछ सीन्स को हटाए गए। फिल्म में कंगना ने साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

वो हीरोइन, जिसके भीड़ ने फाड़े थे कपड़े, भयानक था 45 साल पहले वो हादसा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video