कंगना रनौत ने खोला करन जौहर के खिलाफ मोर्चा, इस बात को लेकर बरस पड़ीं एक्ट्रेस

कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया स्टोरी में करन जौहर की एक वायरल वीडियो शेयर की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने एक बार फिर करन जौहर को चाचा चौधरी कह कर बुलाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर करन जौहर को सोशल मीडिया पर खूब खरी कोटी सुनाई है। कंगना ने करन का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें करन, कंगना के 'मूवी माफिया' कहे जाने वाले बयान पर रिएक्ट कर रहे हैं। अब कंगना ने इस वीडियो के जरिए करन पर एक बार फिर निशाना साधा है।

करन ने बताई थी कंगना के साथ फिल्में न करने की वजह

Latest Videos

करन ने 2017 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के एक इवेंट में कंगना के बारे में बात करते हुए कहा था, 'जब वो मूवी माफिया कहती हैं, तो इसका मतलब क्या है? वो क्या सोचती है कि हम क्या कर रहे हैं? उन्हें क्या लगता है कि हम बैठे हैं और काम नहीं दे रहे हैं। क्या यही हमें माफिया बनाता है? नहीं, हम अपनी मर्जी से ऐसा करते हैं। मैं ऐसा इसलिए करता हूं, क्योंकि मैं उनके साथ काम नहीं करता हूं। वो मुझे पसंद नहीं हैं।'

कंगना ने एक बार फिर करन को कहा चाचा चौधरी

कंगना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आपके इन शब्दों के लिए शुक्रिया चाचा चौधरी। जब मैं खुद को एक फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर के तौर पर साबित करलूंगी। तब मैं इसे आपके चेहरे पर मल दूंगी।' आपको बता दें कंगना कुछ साल पहले जब करन के शो में 'कॉफी विद करन' में गई थीं, तब उन्होंने करन को मूवी माफिया कहा था।

पिछले कुछ सालों में कंगना और करन ने एक-दूसरे पर कई कमेंट करते आए हैं।

 और पड़ें..

क्या सतीश कौशिक को पहले ही पता चल गया था कि वो नहीं बचेंगे! अनुपम खेर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

असल जिंदगी में कैसा है SRK के बेटे आर्यन का नेचर? पलक तिवारी ने खोली आर्यन की पोल पट्टी

सर्कस के फ्लॉप होने पर छलका पूजा हेगड़े का दर्द, बोलीं- इसने मुझे थोड़ा परेशान किया, लेकिन मैं विनर की तरह निकली

'सेट पर खुले कपड़े नहीं पहनने देते सलमान', पलक तिवारी ने अपने बयान पर दी सफाई; कह दी कुछ ऐसी बात जिसे सुन शॉक रह गए लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में एंट्री के लिए बन रहे 10 विशेष द्वार, हर जगह दिखेगी सनातन संस्कृति की झलक
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : नए यमुना पुल से कुंभ मेले का नजारा
ट्रेनों के संचालन से मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम तक, महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की खास तैयारी
सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर