कंगना रनौत ने खोला करन जौहर के खिलाफ मोर्चा, इस बात को लेकर बरस पड़ीं एक्ट्रेस

कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया स्टोरी में करन जौहर की एक वायरल वीडियो शेयर की है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने एक बार फिर करन जौहर को चाचा चौधरी कह कर बुलाया है।

Anshika Shukla | Published : Apr 15, 2023 9:05 AM IST / Updated: Apr 15 2023, 02:45 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर करन जौहर को सोशल मीडिया पर खूब खरी कोटी सुनाई है। कंगना ने करन का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें करन, कंगना के 'मूवी माफिया' कहे जाने वाले बयान पर रिएक्ट कर रहे हैं। अब कंगना ने इस वीडियो के जरिए करन पर एक बार फिर निशाना साधा है।

करन ने बताई थी कंगना के साथ फिल्में न करने की वजह

Latest Videos

करन ने 2017 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के एक इवेंट में कंगना के बारे में बात करते हुए कहा था, 'जब वो मूवी माफिया कहती हैं, तो इसका मतलब क्या है? वो क्या सोचती है कि हम क्या कर रहे हैं? उन्हें क्या लगता है कि हम बैठे हैं और काम नहीं दे रहे हैं। क्या यही हमें माफिया बनाता है? नहीं, हम अपनी मर्जी से ऐसा करते हैं। मैं ऐसा इसलिए करता हूं, क्योंकि मैं उनके साथ काम नहीं करता हूं। वो मुझे पसंद नहीं हैं।'

कंगना ने एक बार फिर करन को कहा चाचा चौधरी

कंगना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आपके इन शब्दों के लिए शुक्रिया चाचा चौधरी। जब मैं खुद को एक फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर के तौर पर साबित करलूंगी। तब मैं इसे आपके चेहरे पर मल दूंगी।' आपको बता दें कंगना कुछ साल पहले जब करन के शो में 'कॉफी विद करन' में गई थीं, तब उन्होंने करन को मूवी माफिया कहा था।

पिछले कुछ सालों में कंगना और करन ने एक-दूसरे पर कई कमेंट करते आए हैं।

 और पड़ें..

क्या सतीश कौशिक को पहले ही पता चल गया था कि वो नहीं बचेंगे! अनुपम खेर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

असल जिंदगी में कैसा है SRK के बेटे आर्यन का नेचर? पलक तिवारी ने खोली आर्यन की पोल पट्टी

सर्कस के फ्लॉप होने पर छलका पूजा हेगड़े का दर्द, बोलीं- इसने मुझे थोड़ा परेशान किया, लेकिन मैं विनर की तरह निकली

'सेट पर खुले कपड़े नहीं पहनने देते सलमान', पलक तिवारी ने अपने बयान पर दी सफाई; कह दी कुछ ऐसी बात जिसे सुन शॉक रह गए लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन