सार

पूजा हेगड़े पिछले साल रणबीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब हाल ही में पूजा ने कुछ ऐसा बताया जिसे सुन सभी हैरान रह गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन्स में बिजी हैं। हाल ही में एक चैट शो में पूजा ने एक्सेप्ट किया कि वो रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद काफी परेशान हो गई थीं। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को लगभग 150 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। हालांकि इस फिल्म ने सिर्फ 40 करोड़ रुपए की ही कमाई की थी।

पूजा को सर्कस से बहुत कुछ सीखने के मिला

पूजा ने कहा, 'सर्कस को मैं अपने बेबी की तरह मानती थी। हालांकि मैं इसके पॉजिटिव साइड को देखना पसंद करती हूं। मुझे इस फिल्म से बहुत कुछ सीखने को मिला। इसके साथ ही मुझे रोहित शेट्टी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा जैसे कॉमेडी के दिग्गजों के साथ काम करने का मौका भी मिला।'

पूजा ने की रोहित शेट्टी की तारीफ

पूजा ने आगे कहा, 'कुल मिलाकर यह एक शानदार एक्सपीरियंस था। फिल्म के फ्लॉप होने के बावजूद भी लोगों ने मेरे रोल की तारीफ की। वहीं रोहित लोगों को डील करने और काम करने के लिहाज से एक बेहतरीन इंसान हैं। यह फिल्म जरूर फ्लॉप हुई, लेकिन कुल मिलाकर मैं एक विनर के तौर पर वापस आई।

'किसी का भाई किसी की जान' में लोग कर रहे पूजा को पसंद

2022 में फिल्म 'बीस्ट' को छोड़कर पूजा की तीन अन्य फिल्में जो हैं, प्रभास के साथ 'राधे श्याम', चिरंजीवी के साथ 'आचार्य' और रणवीर के साथ 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। हालांकि अब वो जल्द ही 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान के अपोजिट नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है, जिसमें लोग पूजा की सादगी को भी खूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

और पढ़ें..

'सेट पर खुले कपड़े नहीं पहनने देते सलमान', पलक तिवारी ने अपने बयान पर दी सफाई; कह दी कुछ ऐसी बात जिसे सुन शॉक रह गए लोग

डेंगू होने के बावजूद क्यों लगातार 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग कर रहे थे राघव जुयाल, एक्टर ने खुद बताई पूरी सच्चाई

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट ने फर्स्ट एनिवर्सरी में खुद को गिफ्ट की नई कार, नया घर, छिपाते नहीं बनी खुशी, देखें वीडियो

फ्लॉप रणवीर सिंह हुए 600 करोड़ बजट वाली इस फिल्म से बाहर, साउथ के सुपरस्टार की एंट्री तय!