सार
पलक तिवारी ने हाल ही में कहा था कि सलमान के सेट पर लड़कियों के लिए कुछ पॉलिसीज बनाई गई हैं। उनका कहना था कि सेट पर लड़कियों को खुले कपड़े पहनने मना थे। हालांकि अब उन्होंने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि उनका कहने का मतलब ये नहीं था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस पलक तिवारी ने कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि सलमान खान ने सेट पर लड़कियों के लिए एक खास नियम बनाया है। उनका कहना था कि सेट पर लड़कियों को लो नेकलाइन कपड़े पहनने की इजाज़त नहीं थी। इस बात को सुनने के बाद सोशल मीडिया इसे लेकर चर्चा शुरु हो गई। हालांकि अब हाल ही में पलक ने अपने इस बयान पर सभी को सफाई दी है। पलक ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया है।
पलक ने दी सफाई
पलक तिवारी कहती हैं, 'यह वास्तव में गलत समझा गया है। मैं बस इतना कहना चाह रही थी कि शूटिंग के दौरान मैंने खुद के लिए कुछ नियम बनाए थे कि कैसे मैं अपने सीनियर्स के सामने कपड़े पहनूंगी। वो भी ऐसे लोग जिन्हें देखते हुए मैं बड़ी हुई हूं और जिन्हें मैं बहुत पसंद करती हूं। सलमान सर भी उनमें से ही एक हैं।'
सलमान के सेट पर है लड़कियों के लिए एक अलग पॉलिसी
पलक ने हाल ही में एक चैट शो में फिल्म 'अंतिम' में सलमान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को याद करते हुए कहा था, 'सलमान सर के सेट पर एक नियम था कि कोई भी लड़की लो नेकलाइन वाले कपड़े नहीं पहन सकती। जब मैं शर्ट और जॉगर पहनकर सेट पर जाने लगीं, तो मेरी मां श्वेता तिवारी ने चौंकते हुए पूछा कि कहां जा रही हो और इतने अच्छे कपड़े क्यों पहनी हो। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं सलमान सर के सेट पर जा रही हैं, तो श्वेता काफी इंप्रेस हुईं।'
सलमान रहते हैं सेट पर लड़कियों की सिक्योरिटी को लेकर परेशान
पलक ने आगे कहा था, 'सलमान सर ट्रेडिशनल सोच के इंसान हैं। वो सेट पर सभी लड़कियों से कहते हैं कि तुम्हें जो पहनना है पहनो, लेकिन हमेशा अपनी सुरक्षा बनाए रखो। सलमान सर हमेशा सेट पर काम कर रही लड़कियों की सिक्योरिटी को लेकर परेशान रहते हैं। सलमान सर के मुताबिक, फिल्म का सेट कोई प्राइवेट प्लेस नहीं है, यहां काफी सारे लोग काम करते हैं, आप सभी पर भरोसा नहीं कर सकते हैं।'
पलक का वर्कफ्रंट
पलक के करियर की बात करें तो उन्होंने 'रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर' से बॉलीवुड डेब्यू किया है। अब वो जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में पलक के साथ-साथ शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबती, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, जस्सी गिल, भूमिका चावला और सिद्धार्थ निगम भी नजर आने वाले हैं। वहीं इसके अलावा पलक ने सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है।
और पढ़ें..
पर्दे पर तहलका मचाने आ रही साउथ की मेगा बजट फिल्म, फर्स्ट लुक देख क्रेजी हुए सुपरस्टार के फैन्स
फ्लॉप रणवीर सिंह हुए 600 करोड़ बजट वाली इस फिल्म से बाहर, साउथ के सुपरस्टार की एंट्री तय!