सलमान खान संग 2 बड़ी फ़िल्में ठुकराईं, उनके साथ अब ऐसा है कंगना रनौत का रिश्ता

Published : Aug 25, 2024, 06:23 PM IST
Kangana Ranaut Salman Khan Movie

सार

कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि उन्होंने सलमान खान द्वारा ऑफर की गई 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' जैसी दो बड़ी फिल्मों को ठुकरा दिया था। कंगना ने यह भी बताया कि सलमान खान ने उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' देखने की इच्छा जताई है और उन संग उनके अच्छे संबंध हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया है कि उन्हें सलमान खान ने दो फ़िल्में ऑफर की थीं, लेकिन उन्होंने दोनों ही ऑफर ठुकरा दिए थे। कंगना ने इस बातचीत ने यह भी बताया कि सलमान खान के साथ उनके ताल्लुकात कैसे हैं। दरअसल, कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में वे सिद्धार्थ कनन से बात कर रही थीं। बातचीत के दौरान कंगना ने सलमान की जमकर तारीफ़ की और कहा कि उनके साथ उनके ताल्लुकात काफी अच्छे हैं।

कंगना रनौत ने सलमान खान के अपोजिट दो फ़िल्में ठुकराईं

इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने कहा, "सलमान (खान) ने मुझे 'बजरंगी भाईजान' में रोल ऑफर किया। मेरा रिएक्शन था कि यह क्या रोल है? उन्होंने मुझे 'सुल्तान' के लिए अप्रोच किया, मैंने वह भी नहीं की तो उन्होंने कहा- अब मैं तुम्हे और क्या ऑफर कर सकता हूं।" गौरतलब है कि जब कंगना रनौत ने 'बजरंगी भाईजान' ठुकराई तो करीना कपूर ने उनकी जगह ले ली और जब व 'सुल्तान' करने को राजी नहीं हुईं तो अनुष्का शर्मा को उनकी जगह कास्ट किया गया।

कंगना रनौत के कैसे हैं सलमान खान संग रिश्ते?

कंगना ने सलमान खान की तारीफ़ करते हुए कहा, "सलमान बेहद अच्छे हैं। वे मुझसे बात करते रहते हैं। यहां तक कि अभी 'इमरजेंसी' के लिए उन्होंने कहा- 'मुझे देखना है।' इसलिए उन्होंने हमारे एक कॉमन दोस्त को भेजा और कहा, 'तुम जाओ और देखो कि उसने किस  तरह की फिल्म बनाई है।' मैंने उसे फिल्म दिखाई। उन्होंने (सलमान) मुझे कॉल किया और कहा, 'यह अच्छी फिल्म है।'मैंने पूछा- 'तुम्हे फीडबैक मिला है, लेकिन तुमने अभी तक यह देखी नहीं'। उन्होंने कहा, 'नहीं'। इस तरह वे मुझसे बात करते हैं।

रणबीर कपूर संग फिल्म भी ठुकरा चुकीं कंगना रनौत

इसी बातचीत में कंगना रनौत ने यह भी बताया कि रणबीर कपूर उनके पास 'संजू' का ऑफर लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने वह फिल्म करने से मना कर दिया था। (पढ़ें पूरी खबर) बात ‘इमरजेंसी’ की करें तो यह फिल्म 6 सितम्बर को रिलीज होगी, जिसकी लीड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कंगना रनौत खुद ही हैं।

और पढ़ें…

महाभारत' में जूही चावला को मिला था द्रौपदी का रोल, फिर क्यों हुईं बाहर

अनंत अंबानी ने खुद फोन किया, पर इस वजह से उनकी शादी में नहीं पहुंची कंगना रनौत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग