करन जौहर के स्टूडेंट्स की बेबी गर्ल गैंग पूरी, सिद्धार्थ-कियारा भी इसमें शामिल

Published : Jul 16, 2025, 08:58 AM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 10:08 AM IST
Kiara Advani Sidharth Malhotra Welcome Baby Girl

सार

Sidharth Malhotra Welcome Daughter: करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले स्टार्स यानी आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब तीनों बेटियों के पेरेंट्स हैं। हाल ही में इस गैंग में सिद्धार्थ भी शामिल हुए हैं। 

Kiara Advani-Sidharth Malhotra Welcome Baby Girl: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी के लिए मंगलवार का दिन खुशखबरी लेकर आया। दोनों बेटी के पेरेंट बने। बेटी के जन्म की खबर सामने आते ही फैन्स दोनों लगातार बधाई दे रहे हैं। इसी बीच आपको बता दें कि करन जौहर के स्टूडेंट्स की बेबी गर्ल गैंग अब पूरी हो गई है। मतलब ये कि करन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year) से आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने डेब्यू किया था। आलिया-वरुण पहले से ही बेटी के पेरेंट्स है और अब सिद्धार्थ भी गैंग में शामिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा और उनकी बेटी दोनों स्वस्थ हैं। बेटी का जन्म मुंबई के रिलायंस अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए हुआ है।

खुश है सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी के घर बेटी ने जन्म लिया है और दोनों ही बेहद खुश हैं। बता दें कि कपल ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट करने से पहले प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था- हमारी लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट। जल्द ही आ रहा है।  कपल ने इस खबर की आधिकारिक जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर दी है। फैन्स सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ के पेरेंट्स भी दिल्ली से मुंबई आ गए हैं और दादा-दादी बनने की खुशी उनके चेहरे से झलक रही है।

 

 

ये भी पढ़ें... Kiara Advani Became Mother: पापा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा ने दिया बेटी को जन्म

स्टूडेंट ऑफ द ईयर की गैंग में सबसे पहले आलिया भट्ट बनीं थी मां

आपको बता दें कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की गैंग में सबसे पहले आलिया भट्ट मां बनी थी। 6 नवंबर, 2022 को आलिया को डिलीवरी के लिए मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम राहा रखा, जिसका खुलासा उन्होंने 24 नवंबर, 2022 को किया था। वहीं, पिछले साल दिसंबर 2024 में वरुण धवन ने अपनी बेटी लारा के साथ जश्न मनाया था। वरुण और नताशा दलाल के घर 3 जून को बेटी ने जन्म लिया था। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बेटी के पापा बनकर इस गैंग में शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें... 2 हीरो बदले-2 मरते-मरते बचे, वो फिल्म जिसके एक सीन के लिए बर्बाद हुए थे 15 टन टमाटर

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की लव स्टोरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, लेकिन उनका प्यार फिल्म शेरशाह में साथ काम करने के दौरान शुरू हुआ था। हालांकि, डेटिंग के दौरान कपल ने कभी अपनी रिलेशनशिप का खुलासा नहीं किया। फिर 7 फरवरी 2023 को दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर में ग्रैंड लेवल पर शादी की। बाद में मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन भी दिया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?