करीना ने आगे समझाते हुए कहा, "मैं जहां से आती हूं, वहां अभी भी हम इतने खुले हुए नहीं है कि कहानी को इस तरह से पेश किया जाए, जैसा आप लोगों के सामने है और जैसे कि आप इसे खुले तौर पर स्वीकार कर सकते हैं। इसलिए जब पश्चिम में महिलाओं की इच्छा को खुले तौर पर दिखाया गया है...आप जानते हैं यह हमेशा वहां काफी खुला हुआ ही रहा है।"