कार्तिक आर्यन की Shehzada ने रिलीज से पहले वसूला बजट का 76%, इस दिन मचेगा बॉक्स ऑफिस पर हंगामा

Published : Feb 15, 2023, 03:35 PM IST
kartik aaryan shehzada already recovered more than half of its budget with music and satellite rights as per reports KPJ

सार

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि डायरेक्टर रोहित धवन की फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने बजट की आधे से ज्यादा रकम वसूल कर ली है। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) को लेकर इन दिनों जबरदस्त बज बना हुआ है। 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म का प्रमोशन लीड स्टार्स द्वारा जमकर किया जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही तगड़ी कमाई कर ली है और अपने बजट का आधे से ज्यादा हिस्सा वसूल कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शहजादा ने अपने म्यूजिक, सैटेलाइट राइट्स और बहुत कुछ अन्य से पहले ही अच्छी खासी कमाई कर ली है। कोईमोई की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपए है और इसने करीब 65 करोड़ रुपए रिलीज से पहले काम लिए हैं। बता दें कि फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है और कृति सेनन (Kriti Sanon) इसमें लीड एक्ट्रेस है।

जानें शहजादा ने कैसे कमाए बजट से ज्यादा रुपए

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स को करीब 40 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं। इसके अलावा इसके म्यूजिक के सेटेलाइट राइट्स को 10 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं। वहीं, इसके विदेशी अधिकार 5 करोड़ में सोल्ड हुए हैं। इसके अलावा कुछ अन्य जगहों से भी फिल्म को मुनाफा हुआ है। कुल मिलाकर फिल्म को रिलीज से पहले करीब 65 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है जोकि बजट से करीब 76 फीसदी है।

ओपनिंग डे पर इतने करोड़ का बिजनेस करेगी शहजादा

ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म शहजादा अपने ओपनिंग डे पर करीब 8 करोड़ रुपए के लगभग का बिजनेस कर सकती है। कहा तो यह भी जा रहा है कि अगर शहजादा को माउथ पब्लिसिटी मिलेगी तो यह एक प्रोफिटेबल फिल्म साबित होगी। बता दें कि इस वक्त कार्तिक आर्यन जमकर लाइमलाइट में बने हुए है। उनकी पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 जो 2022 में रिलीज हुई थी, ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। वहीं, शहजादा को लेकर कुछ ऐसी ही उम्मीदें जताई जा रही है। आपको बता दें कि शहजादा साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक हैं। ये फिल्म जनवरी 2020 रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 247 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

शहजादा की होगी पठान से टक्कर

आपको बता दें कि इस वक्त सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म पठान का जलवा देखने को मिल रहा है। कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा को बॉक्स ऑफिस पर पठान से टक्कर मिलेगी। पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 498.95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये 1000 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई हैं।

 

ये भी पढ़ें..

बॉलीवुड का FLOP डायरेक्टर, 30 साल के करियर में बनाई 11 फिल्में, 2 को छोड़ सभी BOX OFFICE पर ढेर

कईयों का करियर संवारने वाला YashRaj अपने ही घर के चिराग को नहीं बचा पाया FLOP होने से, जानें क्यों

दयाबेन को याद कर इमोशनल हुए Taarak Mehta के जेठालाल, दिशा वकानी की वापसी पर दिया ये इशारा

Jodha Akbar के लिए हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन, पढ़ें ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन की मूवी से जुड़े 6 FACTS

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़