मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ, जानें कैसे अनाउंस की पति विक्की कौशल के साथ प्रेग्नेंसी

Published : Sep 23, 2025, 01:29 PM ISTUpdated : Sep 23, 2025, 01:45 PM IST
Katrina Kaif and Vicky Kaushal

सार

कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। इस पोस्ट में विक्की कौशल खुशी के साथ उनके बंप को पकड़े दिखाई दे रहे हैं।

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। दरअसल कैटरीना जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है। इस फोटो में कैटरीना व्हाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं विक्की कौशल उनके बेबी बंप को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

किन सेलेब्स ने विक्की-कैटरीना को दी बधाई

कैटरीना और विक्की ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा, 'हमारी जिंदगी का बेस्ट चैप्टर शुरू करने की शुरुआत हो रही है। दिल खुशी और आभार से भरा है।' इस फोटो में दोनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। जैसे ही कपल ने इसकी घोषणा की वैसे ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई देने लगे। जहां जान्हवी कपूर ने लिखा, 'बधाई बधाई बधाई', नेहा धूपिया ने लिखा, 'दोस्तों, चीखने के साथ-साथ रोना भी आ रहा है। विक्की और कैटरीना मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं।' आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'आप दोनों को बधाई हो।' वहीं सोनम कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कई सेलेब्स ने हार्ट एमोजी बना कर रिएक्ट किया।

 

ये भी पढ़ें..

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा सालों बाद आए आमने-सामने, Ex को देखते ही एक्टर ने किया यह काम- Video

Akshay Kumar ने जैसे ही देखा यह फिल्म ट्रेलर, ठनक गया माथा, मीडिया से की यह गुजारिश

कैसे हुआ था कैटरीना की प्रेग्नेंसी का खुलासा

कैटरीना कैफ की एक फोटो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें वो मैरून गाउन में पोज देती हुई दिखाई दे रही थीं। इस फोटो में भी उनका बेबी बंप साथ नजर आ रहा था। इसे देखकर लोगों का कहना था कि वो अपने मैटरनिटी फोटोशूट की शूटिंग कर रही। कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरों ने तब जोर पकड़ा था, जब 30 जुलाई 2025 को उनका और विक्की कौशल का एक वीडियो मुंबई के फेरी पोर्ट से वायरल हुआ था। वीडियो में कैटरीना ओवरसाइज्ड व्हाइट शर्ट और बैगी पैंट पहने नजर आ रही थीं, जिसे देखकर फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वो प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कैटरीना अक्टूबर या नवंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं। 

आपको बता दें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की पहली मुलाकात साल 2019 में हुई थी। फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। इसके बाद उन्होंने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी कर ली थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा