कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बाद पहली बार इवेंट में आए नज़र, अवार्ड फंक्शन में लूट ली महफिल

Published : Feb 26, 2023, 09:57 AM ISTUpdated : Feb 26, 2023, 10:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । न्यूलीवेड्स कियारा  और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने शनिवार को मुंबई में एक अवॉर्ड शो में शिरकत की। इवेंट की तस्वीरों में कियारा एक ब्लिंग साड़ी में तो सिद्धार्थ सिल्वर ब्लेज़र, ब्लैक शर्ट-पेंट में  बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे थे। 

PREV
18
कियारा- सिड का टशन

कियारा ने चमकीले पीले रंग की साड़ी पहनी थी और अपने बालों को लूज वेव्स में स्टाइल किया था। इवेंट में कैमरा के फ्लैश ऑन होते ही उन्होंने अपनी क्यूट स्माइल दी । सिद्धार्थ ग्रे सूट और ब्लैक शर्ट में बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे थे । 

28
टाइम नहीं कर पाए मैच

सिध्दार्थ और कियारा अलग- अलग टाइमिंग पर इस इवेंट में पहुंचे थे । उड़ता पंजाब एक्ट्रेस ने शनिवार दोपहर को इस फंक्शन को ज्वाइन किया था। वहीं, उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर काम पर लौटने की पिक्स शेयर की थी । 
 

38
7 फरवरी को हुई शादी

सिद्धार्थ और कियारा की शादी इसी साल 7 फरवरी को हुई थी। वे जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में अपने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में  शादी के बंधन में बंध गए। 
 

48
बुकिंग फिक्स हो गई है..

कियारा और सिद्धार्थ ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस खबर को शेयर किया था। शादी की तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "अब हमारी फिक्स बुकिंग हो गई है.. हम अपनी जर्नी के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।"
 

58
दिल्ली- मुंबई में दिया रिसेप्शन

कियारा - सिद्धार्थ ने अपने करीबी दोस्तों के लिए दिल्ली में और बाद में 12 फरवरी को मुंबई में एक रिसेप्शन आयोजित किया था । 

68
शेरशाह फिल्म किया साथ काम

सिड - कियारा ने एक साथ शेरशाह फिल्म में काम किया था। इसकी शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार पनपा था। ये मूवी साल 2021 में रिलीज़ हुई थी।
 

78
कियारा - कार्तिक फिरआएंगे साथ

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो,  सत्यप्रेम की कथा में कियारा आडवाणी, भूल भुलैया 2 स्टार कार्तिक आर्यन एक बार फिर रोमांस करते  नजर आएंगे। 

Recommended Stories