अक्षय कुमार को पहली फिल्म के लिए मिली इतनी रकम, 100 करोड़ कमाने के लिए इस शख्स ने किया इंस्पायर
एंटरटेनमेंट डेस्क । अक्षय कुमार का मूवी सेल्फी रिलीज़ हो चुकी है, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इस बीच अक्षय कुमार ने अपनी पहली फिल्म और पहले चेक के बारे में खुलासा किया है।
Rupesh Sahu | Published : Feb 26, 2023 2:37 AM IST / Updated: Feb 26 2023, 09:21 AM IST
40 दिन में पूरी कर देते हैं एक फिल्म की शूटिंग
अक्षय कुमार सबसे व्यस्त एक्टर में शुमार किेए जाते हैं, उनके बारे में ये भी कहा जाता है कि वे तकरीबन 40 दिन में एक फिल्म की शूटिंग खत्म कर देते हैं।
पहली फिल्म के लिए मिले 50 हज़ार रुपए
अक्षय कुमार ने बताया कि उन्हें सबसे पहले दीदार फिल्म ऑफर हुई थी। इसके लिए उन्हें 50,000 रुपये मिले थे। इस मूवी को प्रमोद चक्रवर्ती ने प्रोड्यूस किया था ।
सौगंध हुई पहले रिलीज़
हालांकि इस मूवी की रिलीज़ के पहले सौगंध थिएटर में आ गई थी। इसमें उनके अपोजिट शांतिप्रिया को कास्ट किया गया था।
दूसरी फिल्म के लिए 75 हजार रुपए
अक्षय कुमार ने सबसे पहले दीदार ही साइन की थी । वहीं दूसरी फिल्म सौगंध के लिए, अक्षय कुमार को 75,000 रुपये मिले थे ।
10 साल में कमाए 20 लाख रुपए
करियर के पहले 10 साल में उन्होंने करीब 18-20 लाख रुपए ही कमाए थे। अक्षय ने ये भी बताया कि उन्हें ये इतनी सी रकम कमाने में भी लगभग 10 साल लग गए थे, बावजूद इसके वे संतुष्ट थे।
एकता कपूर- जितेंद्र ने किया इंस्पायर
वहीं बाद में उन्हें ये जानकारी भी मिली जिसके मुताबिक एकता कपूर और उनके पिता जितेंद्र ने 100 करोड़ रुपये का फिक्सड डिपॉजिट किया हुआ है।
100 करोड़ कमाने का आया विचार
इस बात को जानने के बाद अक्षय कुमार और अधिक कमाई करने के लिए इंस्पायर हुए । वहीं बीते दिनों में मीडिया में ये सुर्खियां भी बन थी कि वे अब एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए वसूलने लगे हैं।