Hera Pheri 3 में अक्षय कुमार के काम करने से इस डायरेक्टर को क्यों लगा झटका, खोला 1 बड़ा राज भी

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार फिल्म हेरा फेरी 3 में काम कर रहे है, हालांक, पहले उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर फिल्म मेकर अनीस बज्मी को झटका लगा है। बता दें कि अनीस खुद भी इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 26, 2023 2:40 AM IST

16

हाल ही में एक इंटरव्यू में अनीस बज्मी बताया कि वह हेरा फेरी 3 से बाहर हैं क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई जो फिरोज नाडियाडवाला ने उनके साथ शेयर की थी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उस समय अक्षय कुमार को भी कहानी पसंद नहीं आई थी। उन्हें नहीं पता कि अक्षय अब इस फिल्म में क्यों है।

26

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अनीस बज्मी ने कहा- मैं कई बार निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से मिला। उनके पास ज्यादा कहानी नहीं थी तो स्क्रिप्ट तो दूर की बात है। उन्होंने जो मुझे आइडिया बताया वो कुछ जमा नहीं। मैंने ना कह दिया।

36

अनीस बज्मी जिनकी आखिरी फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, ने भी अक्षय कुमार के फिल्म में शामिल होने पर कमेंट की। बता दें कि अक्षय ने पिछले साल एक इवेंट में स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई और इसलिए उन्होंने इसे करने से मना कर दिया है। 

46

हालांकि, इस महीने की शुरुआत में अक्षय कुमार ने परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ एक प्रोमो के लिए शूटिंग की। उसी के बारे में बात करते हुए, बज्मी ने कहा- जब मैंने फिल्म के प्रपोजल को मना कर दिया, तो अब मैंने सुना है कि फिल्म किसी और (फरहाद सामजी) द्वारा निर्देशित की जा रही है। 

56

निर्देशक ने यह भी माना कि कुछ फाइनेंशियल इश्यू भी हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण नहीं है, केवल स्क्रिप्ट ही उनके लिए मायने रखती है। यह पूछे जाने पर कि क्या हेरा फेरी के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला पर उनका कोई पैसा बकाया है, अनीस बज्मी ने कहा- हां, वो भी है लेकिन अगर मुझे कहानी का आइडिया पसंद आया होता तो ही मैं इसपर काम करता।

66

रिपोर्ट्स की मानें तो अनीस बज्मी अब एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें शाहिद कपूर होंगे। उन्होंने कहा कि वह स्क्रीनप्ले को पूरा करने के लास्ट स्टेज पर हैं और जल्द ही इसकी घोषणा भी की जाएगी। 

ये भी पढ़ें..
10 साल में सिर्फ 2 Blockbuster देने वाले शाहिद कपूर के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, इतनी है बंगले की कीमत

लो हो गया Hera Pheri 3 की कहानी का खुलासा, जानें किस झंझट में फंसेंगे बाबू भैया- राजू और श्याम

बाथटब में लाल बिकिनी में XXX Star आभा पॉल ने दिए SEXY पोज, देखते ही आहें भरने लगे सभी, 6 PHOTOS

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos