सुनील शेट्टी ने दुल्हन की तरह सजाया खंडाला हाउस, इतने बजे शादी के बंधन में बंधेंगे अथिया-केएल राहुल

Published : Jan 23, 2023, 10:47 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) आज यानी 23 जनवरी को क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी। कपल की शादी शाम 4 बजे होगी। शादी में घरवालें ही शामिल होंगे।

PREV
16

बता दें कि सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की शादी के लिए खंडाला हाउस को दुल्हन की तरह सजाया है। खंडाला हाउस के चारों ओर रोशनी ही रोशनी नजर आ रही है। आपको बता दें कि बीती रात रविवार को मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर परिवारवालों के अलावा कुछ करीबी ही मौजूद थे। 

26

अथिया शेट्टी- केएल राहुल की संगीत सेरेमनी के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि संगीत सेरेमनी में शामिल गेस्ट जमकर डांस कर रहे हैं।

36

सामने आ रही जानकारी की मानें तो सुनील शेट्टी की बेटी की शादी में 100 गेस्ट को इन्वाइट किया गया है। उन्होंने शादी की काफी प्राइवेट रखा है। सुनील कल यानी रविवार को अपने फार्महाउस पहुंचे थे, जहां मौजूद मीडिया फोटोग्राफर्स से उन्होंने बातचीत की थी। 

46

मीडिया फोटोग्राफर्स से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा था कि वह शादी के बाद दोनों को यानी अथिया-राहुल को मीडिया के सामने लेकर आएंगे। खबरों की मानें तो कपल करीब 6.30 बजे फोटोग्राफर्स को पोज देंगे।

56

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में शामिल मेहमानों को अपने साथ मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है। ऐसा इसलिए कि वह नहीं चाहते कि कोई भी शादी की फोटोज क्लिक करें या फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।

Recommended Stories