3. नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो (2004)
2004 में आई फिल्म नेताजी सुभाष चंद्र बोस : द फॉरगॉटन हीरो में सचिन खेडेकर ने लीड रोल प्ले किया था। यह फिल्म बोस के हाउस अरेस्ट से बचने, भारत छोड़ने और आईएनए की स्थापना पर फोकस थी। भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने के आजाद हिंद फौज के अभियान को फिल्म में खआसतौर पर दिखाया गया है। श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जिशु सेनगुप्ता, कुलभूषण खरबंदा, दिव्या दत्ता लीड रोल में थे।