नहीं रहे Lara Dutta के पिता, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Published : May 31, 2025, 06:11 PM ISTUpdated : May 31, 2025, 06:53 PM IST
Lara Dutta

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता, रिटायर्ड विंग कमांडर ललित कुमार दत्ता का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है।

Lara Dutta Father LK Dutta passed away: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल लारा के पिता, रिटायर्ड विंग कमांडर ललित कुमार दत्ता का 31 मई को निधन हो गया। वो बीते 12 मई को ही 84 साल के हुए थे, जिसे लारा ने धूम-धाम से सेलिब्रेट किया था, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं अभी तक उनकी मौत के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। वहीं इस खबर को फैंस से लेकर सेलेब्स तक लारा के पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

लारा दत्ता के पिता का अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज हिंदू श्मशान गृह में दोपहर 1 बजे हुआ। इस दौरान लारा अपने पति महेश भूपति के साथ दिखाई दीं। वहीं सोशल मीडिया पर लारा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो शमशान घाट पर दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में पिता के जाने का दुख उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे में सभी लारा को मजबूत रहने के लिए कह रहे हैं।

 

लारा दत्ता का वर्कफ्रंट

वहीं लारा दत्ता के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो आखिरी बार फिल्म एमर्जेंसी में नजर आई थीं। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो वो जल्द ही वेलकम टू द जंगल में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारिब हाशमी, इनामुलहक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, जैसे सितारे नजर आएंगे। इसके अलावा वो नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में भी दिखाई देंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी