'तीसरे बच्चे' की वजह से मुसीबत में फंसी करीना कपूर, एमपी हाईकोर्ट ने पूछा बड़ा सवाल

Published : May 11, 2024, 01:25 PM IST
Kareena Kapoor trendy 7 kaftan design ideas for summer 2024

सार

43 साल की करीना कपूर ने अपना मेमॉयर प्रेग्नेंसी बाइबिल 2021 में पब्लिश किया था और इसे अपना तीसरा बच्चा बताया था। लेकिन मेमॉयर में बाइबिल शब्द के इस्तेमाल ने उन्हें कानूनी पचड़े में फंसा दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने मेमॉयर 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लेकर करीना कपूर कानूनी मुसीबत में फंस गई हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने उनके नाम नोटिस जारी किया है और उनसे पूछा है कि आखिर क्यों उन्होंने अपनी इस किताब में 'बाइबिल' शब्द का इस्तेमाल किया है। दरअसल, एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथनी ने हाईकोर्ट में करीना कपूर के मेमॉयर के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई थी और उनके और किताब बेचने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी।

करीना ही नहीं, इनके खिलाफ भी नोटिस जारी हुआ

क्रिस्टोफर एंथनी की याचिका पर सुनवाई के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जस्टिस गुरपाल सिंह अहलुवालिया की सिंगल बेंच ने करीना कपूर के खिलाफ नोटिस जारी किया। यह नोटिस मेमॉयर बेचने वालों के खिलाफ भी जारी किया गया है। दरअसल, क्रिस्टोफर ने अपनी याचिका में उल्लेख किया है कि करीना कपूर के मेमॉयर में इस्तेमाल किया गया बाइबिल शब्द क्रिश्चियन कम्युनिटी की भावनाओं को आहत करता है। उन्होंने लिखा है कि बाइबिल दुनियाभर में ईसाई धर्म की पवित्र किताब है और करीना कपूर द्वारा प्रेग्नेंसी की तुलना बाइबिल से करना गलत है। क्रिस्टोफर की याचिका के मुताबिक़, कारीना कपूर ने घटिया पब्लिसिटी के लिए मेमॉयर में बाइबिल शब्द का इस्तेमाल किया है।

पुलिस ने FIR अर्ज करने से इनकार कर दिया था

करीना कपूर की किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' का प्रकाशन 2021 में हुआ था। इसमें उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है और प्रेग्नेंट महिलाओं को टिप्स दी हैं। याचिकाकर्ता ने करीना कपूर के खिलाफ FIR के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने लोअर कोर्ट का रुख लिया और वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। यहां तक कि एडिशनल सेसन कोर्ट में भी उनकी याचिका मंजूर नहीं की गई। बाद में याचिकाकर्ता ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से करीना कपूर और बुक बेचने वालों के खिलाफ नोटिस जारी हो चुका है।

मेमॉयर को अपना तीसरा बच्चा बता चुकीं करीना कपूर

करीना कपूर ने 2021 में अपनी प्रेग्नेंसी बुक का ऐलान किया था। उन्होंने इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी थी। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था कि यह किताब उनके लिए तीसरे बच्चे की तरह है। बता दें कि करीना कपूर दो बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान उर्फ़ जेह की मां हैं।

 

 

और पढ़ें…

17 फिल्मों में दिख चुकीं 'रामायण' की सीता साई पल्लवी, बस इतनी रहीं HIT

SRK नहीं, सलमान होते 200 करोड़ के मन्नत के मालिक, इस वजह से नहीं खरीदा

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी