घर पर गोलियां चलने के बाद पहली बार दिखे सलमान खान, महाराष्ट्र CM ने मिलकर यह कहा

Published : Apr 17, 2024, 07:53 AM IST
Salman Khan With Maharashtra CM Eknath Shinde

सार

बीते रविवार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक से आए 2 लोगों ने गोलियां चलाई थीं, जिसके बाद खान परिवार और सुपरस्टार के दोस्त, कलीग्ग्स,  फैन्स चिंता में हैं। महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान से मिल उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को सलमान खान के मुंबई स्थित घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना। इस मौके की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें एकनाथ शिंदे और सलमान खान आमने-सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं। 14 अप्रैल को को सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद यह पहला मौक़ा है, जब सुपरस्टार की तस्वीर सामने आई है। उन्हें महाराष्ट्र सीएम से बड़ी ही सहजता के साथ बात करते देखा जा सकता है। सलमान खान के पिता सलीम खान भी एकनाथ शिंदे के साथ सोफे पर बैठे नज़र आ रहे हैं। सलमान के चेहरे पर चिंता के भाव देखे जा सकते हैं।

 

 

एकनाथ शिंदे ने दिया सलमान खान को टाइट सिक्योरिटी का आश्वासन

सीएम एकनाथ शिंदे ने सुपरस्टार सलमान खान को कड़ी सुरक्षा और सतर्क निगरानी का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सलमान से मुलाक़ात के बाद एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में कहा, "मैंने सलमान से कहा है कि चिंता ना करें। सरकार उनके साथ है। मैंने पुलिस कमिश्नर को सलमान खान और उनके रिलेटिव्स को जरूरी सुरक्षा देने के लिए कहा है। पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी, ताकि फिर कोई ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके।" इस मुलाक़ात के दौरान सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के अलावा कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी, जीशान सिद्दीकी और युवा सेना के नेता राहुल नारायण कनल भी मौजूद रहे।

14 अप्रैल को हुई सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल यानी रविवार सुबह करीब 4:50 बजे दो अज्ञात लोगों ने 3 राउंड फायरिंग की। गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस घटना की जिम्मेदारी ली। सीएम शिंदे ने रविवार को सलमान को फोन कर उनकी सुरक्षा और संदिग्धों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। मंगलवार सुबह गुजरात पुलिस ने फायरिंग इंसिडेंट में दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया और मुंबई क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया। इन संदिग्धों की पहचान 24 साल के विक्की गुप्ता और 21 साल के सागर पाल के रूप में हुई है। कोर्ट ने दोनों को 25 अप्रैल तक के लिए कस्टडी में भेज दिया है।

और पढ़ें…

मुंबई से 13648 KM दूर रची गई सलमान पर हमले की साजिश, ये है मास्टरमाइंड

सलमान खान की 6 सबसे महंगी प्रॉपर्टीज, दुबई में भी है भाई का लग्जरी घर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी