'महावतार नरसिम्हा' ने किया 'सैयारा' का खेल ख़त्म! जानिए बीते 5 दिनों में कैसे पलट गई बाजी

Published : Aug 04, 2025, 05:42 PM IST

Mahavatar Narsimha Vs Saiyaara: इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा दो फिल्मों रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' और एनिमेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा 'महावतार नरसिम्हा' की हो रही है। स्लाइड्स में जानिए बीते 5 दिन में ‘महावतार…’ ने 'सियारा' को कैसे पछाड़ा…

PREV
15
बुधवार : 'सैयारा' का 13वां दिन Vs 'महावतार नरसिम्हा' का छठा दिन

बीते बुधवार से पहले तक 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई कर रही थी। लेकिन बुधवार को 'महावतार नरसिम्हा' इससे आगे निकल गई। 'सैयारा' ने जहां रिलीज के बाद दूसरे बुधवार को 7.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया तो वहीं 'महावतार नरसिम्हा' ने रिलीज के बाद पहले बुधवार को 7.7 करोड़ रुपए की कमाई की। दोनों फिल्मों की कमाई में इस रोज़ लगभग 20 लाख रुपए का अंतर रहा।

इसे भी पढ़ें : सैयारा' की कमाई भारत में 300 करोड़ पार

25
गुरुवार: 'सैयारा' का 14वां दिन Vs 'महावतार नरसिम्हा' का 7वां दिन

रिलीज के बाद दूसरे गुरुवार को अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' की कमाई में दूसरे बुधवार के मुकाबले करीब 25 फीसदी की गिरावट आई और इसने 6.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला। दूसरी ओर पहले बुधवार के मुकाबले दूसरे गुरुवार को 'महावतार नरसिम्हा' का कलेक्शन महज 2.6 फीसदी गिरा और इसने 7.5 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर कूट डाले। अगर इस रोज़ हुई 'सैयारा' की कमाई से तुलना करें तो 'महावतार...' ने इससे लगभग 1 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए।

35
शुक्रवार : 'सैयारा' का 15वां दिन Vs 'महावतार नरसिम्हा' का 8वां दिन

रिलीज के बाद 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 'सैयारा' की कमाई 5 करोड़ रुपए से नीचे चली गई। दूसरे गुरुवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में 30.77 फीसदी की गिरावट आई और तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, इसी रोज़ 'महावतार नरसिम्हा' ने 'सैयारा' से लगभग 3.5 करोड़ रुपए ज्यादा कमाते हुए 7.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। गुरुवार के मुकाबले दूसरे शुक्रवार को इस फिल्म की कमाई में 2.6 फीसदी का इजाफा हुआ।

इसे भी पढ़ें : ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 'छावा' को पछाड़ा

45
शनिवार : 'सैयारा' का 16वां दिन Vs 'महावतार नरसिम्हा' का 9वां दिन

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'सैयारा' ने तीसरे शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले लगभग 50 फीसदी की ग्रोथ हासिल की और 6.75 करोड़ रुपए कमा डाले। बात इसी रोज़ हुई 'महावतार नरसिम्हा' की कमाई की करें तो इस फिल्म ने शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 100 फीसदी की ग्रोथ हासिल की और कलेक्शन सीधा डबल 15.4 करोड़ रुपए हो गया। 'सैयारा' के मुकाबले इस एनिमेटेड फिल्म ने 8.65 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए। दूसरे शब्दों में कहें तो 'महावतार...' की कमाई शनिवार को 'सैयारा' के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा रही।

55
रविवार : शनिवार : 'सैयारा' का 17वां दिन Vs 'महावतार नरसिम्हा' का 10वां दिन

रिलीज के बाद 17वें दिन 'सैयारा' की कमाई में 16वें दिन के मुकाबले 18.52 फीसदी की ग्रोथ देखी गई। फिल्म ने तीसरे रविवार को 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस रोज़ 'महावतार नरसिम्हा' में इससे लगभग 3 गुना 23.4 करोड़ रुपए कूटे। दूसरे शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म के कलेक्शन में लगभग 51.95 फीसदी की ग्रोथ देखी गई। अब आलम यह है कि 'सैयारा' ने 'महावतार नरसिम्हा' के आगे हथियार डालना शुरू कर दिया है। ‘सैयारा’ की तीसरे सोमवार की कमाई शाम 5 बजे तक लगभग 1.04 करोड़ रुपए हुई तो वहीं 'महावतार नरसिम्हा' ने दूसरे सोमवार को शाम 5 बजे तक इससे लगभग ढाई गुना 2.54 करोड़ रुपए कमा डाले।

Read more Photos on

Recommended Stories