- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Mahavatar Narsimha ने 10वें दिन 'छावा' को पछाड़ा, 'सैयारा' से भी छीनेगी नं. 1 का यह खिताब!
Mahavatar Narsimha ने 10वें दिन 'छावा' को पछाड़ा, 'सैयारा' से भी छीनेगी नं. 1 का यह खिताब!
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफे वाले फिल्म बन गई है। इसने 10वें दिन के कलेक्शन के बाद विक्की कौशल स्टारर 'छावा' को पीछे छोड़ दिया है। पढ़ें रिपोर्ट...
'महावतार नरसिम्हा' का 10 दिन का कलेक्शन
एनिमेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा 'महावतार नरसिम्हा' का 10 दिन का कलेक्शन लगभग 91.35 करोड़ रुपए पहुंच गया है। ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो दूसरे रविवार (10वें दिन) क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने 23.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
2025 की दूसरी सबसे ज़्यादा मुनाफे वाली फिल्म
'महावतार नरसिम्हा' अब 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म है। इसने विक्की कौशल स्टारर हिस्टोरिकल बायोग्राफिकल ड्रामा 'छावा' को पीछे धकेल दिया है। छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी 'छावा' अब 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में यह साल की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म 'सैयारा' को पीछे धकेल नं. 1 के पायदान पर कब्ज़ा जमा लेगी।
'महावतार नरसिम्हा' कितने प्रतिशत के मुनाफे में?
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'महावतार नरसिम्हा' का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपए में हुआ है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन 91.35 करोड़ रुपए हो गया है। इस हिसाब देखें तो अश्विनी कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने लागत निकालने के बाद 76.35 करोड़ का रेवेन्यू दिया है। यह बजट के मुकाबले 509 फीसदी है।
'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिट कितना?
लक्ष्मण राम उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' का निर्माण लगभग 130 करोड़ रुपए में हुआ था। फिल्म ने भारत में 615.39 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यानी फिल्म का रेवेन्यू लगभग 485.39 करोड़ रुपए हुआ, जो लागत के मुकाबले 373 फीसदी है। बता दें कि 'छावा' का निर्माण दिनेश विजान के बैनर मेडडॉक फिल्म्स के तले हुआ है।
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर कितना प्रॉफिट दिया?
'सैयारा' का निर्माण आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने किया है। इस फिल्म का बजट तकरीबन 45 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म की कमाई 304.87 करोड़ रुपए (3 अगस्त तक) हो चुकी है। फिल्म का रेवेन्यू 259.87 करोड़ रुपए हुआ, जो बजट के मुकाबले 577 फीसदी से ज्यादा है। फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है।