13. 'महावतार नरसिम्हा' ऐसी भी पहली इंडियन फिल्म है, जिसने लगातार दो दिन (9 और 10) 100 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ बॉक्स ऑफिस पर दर्ज की।
14. 'महावतार नरसिम्हा' पहली एनिमेटेड फिल्म है, जिसने पहले हफ्ते से ज्यादा कमाई दूसरे हफ्ते में की। दोनों हफ़्तों में फिल्म की कमाई क्रमशः 44.75 करोड़ रुपए और 73.4 करोड़ रुपए रही थी।
15. 'महावतार नरसिम्हा' देश की ऐसी पहली फिल्म भी है, जिसने दो फिल्म इंडस्ट्रीज (हिंदी और तेलुगु) में दो हफ्ते के अंदर ही बजट से लगभग दोगुनी कमाई कर ली। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा और तेलुगु वर्जन ने लगभग 30 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
16. 'महावतार नरसिम्हा' का निर्माण साउथ इंडियन प्रोडक्शन कंपनी क्लीम प्रोडक्शंस और होम्ब्ले फिल्म्स ने किया है। इस हिसाब से 'पुष्पा 2' के बाद यह साउथ की दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसकी सबसे ज्यादा कमाई हिंदी बेल्ट से हुई। इससे पहले 'पुष्पा 2' ने हिंदी दर्शकों की बदौलत 800 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।