Kangana Ranaut की मुरीद हुई मनीषा कोइराला, बीजेपी सांसद ने किया इस तरह रिएक्ट

Published : Aug 10, 2025, 02:10 PM ISTUpdated : Aug 10, 2025, 02:14 PM IST
manisha koirala praises kangana ranaut

सार

मनीषा कोइराला ने कंगना रनौत को "Amazing Actress" कहा। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनीषा के इस इंटरव्यू क्लिप को शेयर कर प्यार जताया। राजकुमार राव, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर समेत कई नए सितारों की भी तारीफ की।

Manisha Koirala Praise  Kangana Ranaut: मनीषा कोइराला ने कंगना रनौत को “Amazing Actress” बताया है। जिस पर कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो शेयर कर मनीषा का थैंक्स कहा है। मनीषा ने एक इंटरव्यू में कहा कि नए एक्टर भी शानदार हैं और वे सब जब अभिनय करते हैं तो वह उनकी एक्टिंग की कायल हो जाती हैं। उन्होंने राजकुमार राव, आलिया भट्ट और जुनैद खान की भी तारीफ की, वहीं कंगना को तो अद्भुत बताया है। इससे पहले भी साल 2021 के एक इंटरव्यू में गुप्त एक्ट्रेस ने 'क्वीन' फिल्म में कंगना की एक्टिंग को "शानदार" बताया था।

मनीषा को मेल एक्टर में पसंद ये तीन हीरो

मनीषा कोइराला द्वारा उन्हें "अमेजिंग एक्ट्रेस" कहे जाने पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है। रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर कंगना ने एक क्लिप शेयर की जिसमें मनीषा उनकी तारीफ़ कर रही हैं। फिल्मी-शिल्मी ( Speaking with Filme Shilmy ) से बात करते हुए, मनीषा ने "नए ज़माने" के एक्टर के बारे में बात की जो उन्हें लगता है कि अच्छा कर रहे हैं। "रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, विक्की कौशल को शानदार बताया हैं। सीनियर एक्ट्रेस ने कहा कि, वे एक्टिंग करते हैं तो मेरी सांसें थम जाती हैं। मैं कहती हूं, 'ये कैसे करते हैं ये लोग?' मैं उनके एक्टिंग की कायल हूं।"

मनीषा कोइराला ने कंगना की तारीफ में पढ़े कसीदे

मनीषा ने कंगना को बड़े सितारों की कैटेगरी में "शानदार अदाकारा" बताया और आलिया को भी मेहनती और लगनशील कहा। ईलू-ईलू गर्ल ने आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'महाराज' में उनके अभिनय की भी तारीफ की।  हीरामंडी (2024) के बाद मनीषा कोइराला ने नेटफ्लिक्स शो में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता, जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा समेत कई कलाकार थे। यह शो दर्शकों से काफी पसंद किया गया और कई रिकॉर्ड बनाए।

क्या आप जानते हैं? 

हीरामंडी: द डायमंड बाजार (2024) के रिलीज़ के बाद, मनीषा कोइराला की परफॉर्मेंस को आलोचकों के साथ दर्शकों ने भी खूब सराहा। यह शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ और 2024 की सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज़ में शामिल रहा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग