चंकी पांडे की भतीजी ने शादी में ऐसा क्या किया कि भड़क उठे लोग, VIRAL VIDEO देख बोले- यह परम्पराओं का मजाक है

अलाना पांडे और उनके बॉयफ्रेंड आइवर मैकक्रे की शादी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे दखने के बाद लोग उन पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोग उन पर पारंपरिक शादी का मजाक उड़ाने का आरोप लगा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. चंकी पांडे (Chunkey Pandey) की भतीजी अलाना पांडे (Alanna Pandey) ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आइवर मैकक्रे (Ivor Mccray) से शादी कर ली है। गुरुवार (16 मार्च) को उनकी शादी की सेरेमनी मुंबई में हुई, जिसमें महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। अलाना और आइवर ने एक-दूसरे का हाथ थामकर अग्नि के सात फेरे लेकर पति-पत्नी के रूप में अपने जीवन की नई शुरुआत की। रस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। खासकर शादी के दौरान अलाना और आइवर का व्हाइट आउटफिट पहनना लोगों को रास नहीं आ रहा है।

कई यूजर्स ने उन पर भड़ास निकालते हुए इसे शादी की परम्परा का मजाक बताया है। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "यह पारंपरिक शादी का मजाक है। अचानक से हम अपनी खूबसूरत परम्पराओं और रीति-रिवाजों से नाता खोते जा रहे हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "माला के नाग देवता पहने। लुक अच्छा है, माला के कारण बिगड़ गया।" एक यूजर ने लिखा है, "ये सब बकवास बॉलीवुड में ही चलता है। कोई इनको जानता भी नहीं है। एक यूजर ने पूछा है, "ये क्या हो रहा है।" बता दें कि अलाना पांडे चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और भाभी डिएन पांडे की बेटी हैं।

और पढ़ें…

12 PHOTOS: ऑस्कर जीतकर मुंबई लौटी प्रोड्यूसर जमकर नाची, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

कम हाइट के बावजूद मोटी कमाई करते हैं राजपाल यादव, जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति

छवि मित्तल ने बच्चों को किया Kiss तो भड़का इंटरनेट यूजर, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिया करारा जवाब

सतीश कौशिक के निधन से बिखरी उनकी बेटी वंशिका, 5 दिन बाद ही डिलीट कर दिया इंस्टाग्राम अकाउंट

06:192 लोग और एक रात की कहानी है Film Dhoom Dhaam: Yami Gautam01:28Saif Ali Khan Attack: पकड़ा गया सैफ पर हमले का आरोपी? सामने आया एक और CCTV Video05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन