'वो शादीशुदा है ...' अभिषेक बच्चन संग अफेयर की ख़बरों बीच एक्ट्रेस का बयान वायरल

Published : Oct 27, 2024, 06:08 PM IST
Abhishek Bachchan Nimrat Kaur

सार

अभिषेक बच्चन संग नाम जुड़ने के बीच निम्रत कौर का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रही हैं कि उनकी वजह से कोई मुसीबत में फंस जाएगा। ये बयान उनके एक्स-बॉयफ्रेंड के बारे में है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस निम्रत कौर का नाम अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ रहा है। कई अपुष्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि निम्रत अभिषेक को डेट कर रही हैं। खास बात यह है कि उनके अफेयर की खबर ऐसे मौके पर आई है, जब मीडिया में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की ख़बरें भी छाई हुई हैं। इस बीच निम्रत कौर का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रही हैं कि उनकी वजह से कोई मुसीबत में फंस जाएगा। निम्रत का यह बयान पुराना है, लेकिन अभिषेक बच्चन संग लिंकअप की ख़बरों के बीच यह से वायरल हो रहा है।

निम्रत कौर का एक्स-बॉयफ्रेंड के लिए दिया बयान वायरल

निम्रत कौर का जो बयान वायरल हो रहा है, वह उनके एक्स-बॉयफ्रेंड के बारे में है। उन्होंने 2022 में अभिषेक बच्चन संग अपनी फिल्म 'दसवीं' के प्रमोशन के दौरान यह बयान दिया था। निम्रत कौर ने अपने एक्स का नाम नहीं बताया, लेकिन कहा कि वह अब शादी कर चुका है और उसके बच्चे हैं। इसलिए वे उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगी। बकौल निम्रत, "मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी। क्योंकि वो शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं। अगर मैं कहती हूं तो यह बुरा होगा। मेरी वजह से वह मुसीबत में फंस जाएगा।"

निम्रत कौर ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के बारे में बताया

निम्रत ने आगे कहा था कि उनका एक्स-बॉयफ्रेंड बेहद पढ़ाकू, शर्मीला था और उसके बाल बेहद आकर्षक थे। निम्रत के मुताबिक़, वे केमिस्ट्री के होमवर्क में उसकी मदद करती थीं। इस पर अभिषेक ने उन्हें टोका और पूछा कि क्या उन्होंने कभी अपने टीचर को डेट किया है तो वे हंस पड़ीं और बोलीं, "नहीं। वह मेरा क्लासमेट था।" जब इंटरव्यू लेने वाले ने निम्रत से ब्रेकअप की वजह पूछी तो उन्होंने इसे नेक्स्ट लेवल ले जाने का इशारा किया और कहा, "किसने कहा कि मैं इसे नेक्स्ट लेवल पर नहीं ले जाऊंगी?" यह सुन अभिषेक ने ख़ुशी जाहिर की और कहा, "ओह माय गॉड! गुड वन।"

अभिषेक बच्चन संग अफेयर पर निम्रत कौर का रिएक्शन

निम्रत कौर ने हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ नाम जोड़े जाने पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था कि वे इस तरह की गॉसिप पर ध्यान देने की बजाय अपने काम पर फोकस रखना पसंद करती हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के ग्रे तलाक की ख़बरें मीडिया में लगातार आ रही हैं। इस बीच निम्रत कौर के साथ अभिषेक बच्चन का नाम रहा है। हालांकि, दोनों ही ख़बरों पर कोई भी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।

और पढ़ें…

कौन है ये 'बेवफा सोनम गुप्ता', जिसे ठुकरा दिया था काम के बदले डेट का ऑफर

अभिषेक बच्चन को डेट कर रही यह एक्ट्रेस? बोली- मैं कुछ भी कर सकती हूं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार