सार

टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। लेकिन शादी से पहले उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना करने का खुलासा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.साल 2012 से 2016 के बीच जीटीवी पर एक शो 'कुबूल है' टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें जोया फारूकी के किरदार ने खूब लाइमलाइट लूटी थी। जिस एक्ट्रेस ने जोया फारूकी का रोल निभाया, उसी ने आगे चलकर इसी शो में सनम अहमद खान, सहर अहमद खान और माहिर अख्तर की भूमिका भी अदा की थी। बाद में इस एक्ट्रेस को 'इश्कबाज़' और 'नागिन 3' जैसे शोज में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते देखा गया। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम है सुरभि ज्योति, जो 27 अक्टूबर को शादी करने जा रही हैं। क्या आप जानते हैं कि करियर की शुरुआत में सुरभि को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

जब कास्टिंग काउच को लेकर बोली थीं सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति ने 2022 में बॉलीवुड बबल से बातचीत में बताया था कि करियर की शुरुआत में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। सुरभि ने कहा था कि जब भी आपके सामने इस तरह के अनुचित प्रपोजल आएं तो आपको हैरान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा था, "सबसे पहले तो आपको हैरानी बंद कर देनी चाहिए। मुझे यकीन है कि ऐसा होता रहा है। यही वजह है कि लोग आपसे यह पूछने की हिम्मत करते हैं। विनम्रता से मना कर दीजिए। क्योंकि उनकी विचारधारा कुछ और है और मेरी विचारधारा कुछ और है।"

सुरभि ज्योति को मिला था काम के बदले डेट का ऑफर

सुरभि ज्योति ने इसी बातचीत में कास्टिंग काउच का अनुभव शेयर किया था। सुरभि ने कहा था, "उन्होंने कहा कि चीजें आसान हो जाएंगी, अगर आप मुझे डेट करना शुरू कर दें तो। मैंने कहा कि मैं मुश्किल चीजों को पसंद करूंगी। मैं बेहद मुंहफट हूं। बेशक मुझे फिर उस इंसान के जरिए कोई काम नहीं मिला।"

पंजाब में जन्मी सुरभि ज्योति अंग्रेजी में मास्टर

सुरभि ज्योति का जन्म 29 मई 1988 को जालंधर, पंजाब में हुआ। उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन और इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर डिग्री ली है। सुरभि की मानें तो अगर वे एक्टिंग लाइन में नहीं आतीं तो टीचर बनतीं। एक्ट्रेस बनने से पहले सुरभि ज्योति रेडियो जॉकी रह चुकी हैं और दो बार नेशनल डिबेट चैंपियनशिप जीत चुकी हैं।

फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। उन्होंने 'इक कुड़ी पंजाब दी', 'रौला पे गया', 'मुंडे पटियाला दे' और 'Khadari' जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है। हिंदी में उनकी इकलौती फिल्म 'क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है' है, जो 2021 में रिलीज हुई थी। सुरभि ने इस फिल्म में सोनम गुप्ता का रोल निभाया था और फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। फिल्म में सुरभि के अपोजिट जस्सी गिल मुख्य भूमिका में थे।

किससे शादी कर रहीं सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी कर रही हैं। सुमित पेशे से एक्टर हैं और 'वॉर्निंग', 'बब्लू हैप्पी है' और '14 फेरे' जैसी फिल्मों और 'द टेस्ट केस' और 'होम' जैसी वेब सीरीज में दिख चुके हैं। उन्होंने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 4' में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट किया है।

और पढ़ें…

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी से बेखौफ सलमान खान! सोशल मीडिया पर किया यह बड़ा ऐलान

सक्सेस के 7 पंजाबी मंत्र! जानिए शाहिद कपूर ने आखिर क्या बताया?