
Rajkummar Rao To Become Father: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया है। राजकुमार ने पोस्ट में एक फोटो शेयर की है, उसमें पालना, फूलों और पत्तियों से ढका हुआ है। साथ ही उसमें लिखा है कि बेबी जल्द ही आने वाला है। वहीं तस्वीर के नीचे राजकुमार और पत्रलेखा का नाम लिखा है। इसे शेयर कर उन्होंने लिखा है कि वो काफी एक्साइटेड हैं। इस पोस्ट के देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं।
राजकुमार राव के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उनकी करीबी दोस्त और फिल्म मेकर फराह खान ने लिखा, 'आखिरकार खबर सामने आ ही गई!! मुझे इसे अपने तक ही सीमित रखने में मुश्किल हो रही थी। बहुत बहुत बधाई।' वहीं नेहा धूपिया, सोनम कपूर, ईशा गुप्ता, भूमि पेडनेकर, पुलकित सम्राट, मानुषी छिल्लर और दीया मिर्जा सहित इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है।
ये भी पढ़ें..
Khushi Kapoor Video: डांस मूव्स ने हिलाया स्टेज, फैंस बोले- जान्हवी की करेंगी छुट्टी
Ramayana में रणबीर कपूर को क्यों मिला राम का रोल? कास्टिंग डायरेक्टर का खुलासा वायरल
राजकुमार और पत्रलेखा ने 10 साल से भी ज्यादा समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 15 नवंबर, 2021 को चंडीगढ़ में गुपचुप तरीके से शादी कर ली। वहीं राजकुमार और पत्रलेखा ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया है, जिनमें पॉपुलर फिल्म सिटीलाइट्स और वेब सीरीज बोस: डेड/अलाइव शामिल हैं।
पत्रलेखा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित और डांसिंग शिवा फिल्म्स, किंग्समेन प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म फुले में नजर आई थीं। यह फिल्म ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। वहीं राजकुमार अब फिल्म मालिक में नजर आएंगे, जिसमें वो एक क्रूर गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें मानुषी छिल्लर और प्रसेनजीत चटर्जी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।